चंडीगढ़ । बजरंग गर्ग (Bajrang Garg) ने कहा कि किसान (Farmers) धान बेचने के लिए (To sell Paddy) 25 दिनों से मंडियों में (In the markets for 25 days) धक्के खा रहे हैं (Have been Troubling) ।
हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष और हरियाणा कांन्फैड के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग ने अपने राज्यस्तरीय दौरे के बाद कहा कि सरकार द्वारा अपनी घोषणा के अनुसार 72 घंटे में धान की खरीद, उठान व भुगतान न करने से धान से मंडियां व सड़के भरी पड़ी है। उन्होंने कहा कि धान की सरकारी खरीद, उठान व भुगतान 72 घंटे में न होने से प्रदेश के किसान, आढ़ती व मजदूरों में भारी रोष है, जबकि सरकार की तरफ से मंडियों में धान की खरीद व उठान के कोई पुख्ता प्रबंध नहीं है।
बजरंग गर्ग ने कहा कि किसान का लाखों मेट्रिक टन धान मंडी व सड़कों में पड़ा है, जबकि धान उठान के सरकारी ठेकेदार पैसे खाने के चक्कर में जानबूझकर उठान में देरी कर रहे हैं। धान उठान के सरकारी ठेकेदार धान उठाने के नाम पर 3 से 5 रुपए तक बोरी के आढ़तियों से मांग रहे हैं और राईस मिलर द्वारा चावल एफसीआई गोदाम में लगाने के नाम पर सरकारी अधिकारी 10 हजार रुपए प्रति गाड़ी के खुलेआम रिश्वत के नाम पर ले रहे है।
बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकार को धान खरीद व उठान के पुख्ता से पुख्ता प्रबंध तुरंत प्रभाव से करने चाहिए और अनाज मंडियों में जो मूलभूत सुविधा की कमियां है उसको पूरा किया जाए और किसानों के लिए किसान भवन में ठहरने व चाय पानी की उचित व्यवस्था सरकार को करनी चाहिए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved