• img-fluid

    किसानों को मिली सिंचाई की झंझट से मुक्ति

  • January 11, 2024

    • मावठे की बारिश-उज्जैन जिले में अभी और होगी यह बारिश
    • 10 दिनों से बिजली खपत में 1500 मेगावाट की गिरावट

    उज्जैन। अक्टूबर से जनवरी तक रबी सीजन किसानों के लिए सिंचाई का पिक टाइम रहता है, लेकिन इस बार दो से तीन बार मावठे की बारिश ने किसानों को सिंचाई की झंझट से थोड़ी राहत जरूर दी है। मोटर पंप बंद रहने से बिजली की खपत भी कम हुई है। उज्जैन -इंदौर संभाग में बिजली कंपनी विद्युत व्यवस्था वितरण का जिम्मा रखती है। कार्यपालक निदेशक गजरा मेहता एवं इंजीनियर रोहित उज्जैनकर ने बताया कि इस बार सीजन में सबसे ज्यादा बिजली की खपत 15 दिन पहले 22 से 26 दिसंबर 2023 के बीच रही थी। इस दौरान 7242 मेगावाट तक बिजली की खपत पहुंची थी। इसके बाद मौसम ने करवट ली और बादल तथा रुक-रुककर हलकी बारिश का दौर चला। 4 जनवरी को फिर से मावठे की तेज बारिश हुई। पिछले 10 दिनों से बिजली खपत 5500 मेगावाट के करीब आ गई है, यानी तकरीबन 1500 से 1700 मेगावाट बिजली खपत में गिरावट दर्ज हुई है। बारिश के पानी से खेतों में नमी लंबे समय तक रहती है, जिसके कारण आगे भी सिंचाई करने की कम ही आवश्यकता लगेगी। अगर मौसम इसी प्रकार रहता है और बारिश नहीं होती है तो अगले 10 दिनों के बाद बिजली खपत में एक बार फिर उछाल आ सकता है। फिलहाल मावठे की बारिश ने बिजली कंपनी को काफी हद तक राहत पहुंचाई है।


    2023 में खाद्य विभाग ने 671 सैंपल लिए, 70 हुए फेल
    उज्जैन। शहर में मिलावटी खाद्य सामग्री के खिलाफ बड़े स्तर पर अभियान और कार्रवाई के बाद भी इसमें खास कमी नहीं आ रही है। साल 2023 में उज्जैन में 671 खाद्य सैंपल लिए गए, जिनमें से 70 सैंपल जांच में फेल हुए हैं, यानी हर माह करीब 6 सैंपल फेल हुए है। खास बात यह है कि फेल हुए सैंपलों में असुरक्षित से लेकर मिलावटी और मिथ्याछाप पाए गए सैंपल शामिल हैं। उल्लेखनीय यह हैं जिला खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा मिलावटी और घटिया क्वालिटी वाली सामग्री पर रोक लगाने के साथ ही पैकिंग नियमों का पालन करवाने के लिए लगातार सैंपलिंग का काम किया जाता है। ये सैंपल जांच के लिए भोपाल स्थित खाद्य प्रयोगशाला भेजे जाते हैं। विभाग द्वारा त्यौहारों के समय मिठाई और नमकीन की शुद्धता के लिए विशेष अभियान भी चलाया जाता है। इस तरह बीते साल विभाग ने जिले में कुल 671 सैंपल लिए थे। 519 सैंपल की रिपोर्ट लैब को भेजी गई थी। इनकी जाँच में 70 सैंपलों को लैब ने फेल किया है।

    Share:

    बंद पड़ी अदालत में बुर्का पहन शादी करने पहुंच गया जोड़ा, लोगों को चाल-ढाल देखकर हुआ शक फिर पकड़ा और...

    Thu Jan 11 , 2024
    बुरहानपुर: मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में एक अजीब मामला सामने आया है. यहां एक प्रेमी जोड़ा बुर्का पहनकर कोर्ट में शादी करने पहुंचा था. इनका हाव-भाव देखकर स्थानीय लोगों को शक हुआ तो उन्होंने दोनों को पकड़ लिया. प्रेमी जोड़े से लोगों ने पूछताछ करने के बाद उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया. बाद में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved