• img-fluid

    पन्‍ना में हीरा मिलने से किसान हो रहे मालामाल

  • December 09, 2020

    पन्‍ना । तीन दिनों तक चली हीरा (Diamond) नीलामी सम्पन्न हो गई। इस नीलामी में 14.98 कैरेट का सबसे बड़ा हीरा आकर्षण का केंद्र रहा, जिसकी नीलामी 60.60 लाख रुपये में हुई। उक्त हीरा मजदूर लखन यादव को मिला था। दूसरा 10.69 कैरेट का हीरा 32 लाख 49 हजार 760 रुपये में खरीदा गया। यह हीरा आनंदी लाल कुशवाहा को मिला था। बता दे कि कोरोना संक्रमण के कारण यह नीलामी पूरे 11 माह बाद आयोजित हो सकी। देशभर में अभी वाहनों और हवाई सेवाओं के समान्य नहीं हो पाने का असर इस बार हीरों की नीलामी मे भी देखने को मिला और बीती नीलामियों की अपेक्षा बाहर के कम कारोबारी और फर्मे हिस्सा ले सकी।

    131 हीरे (Diamond) हुए पेंडिंग, अगले साल होगी नीलामीः- शेष 131 नग हीरे पेंडिंग में चले गए, जिन्हें अब आगामी साल में होने वाली नीलामी में रखा जाएगा। नीलामी में कम व्यापारियों की उपस्थिति से लोगों में निराशा देखने को मिली। हीरा कार्यालय की ओर से बताया गया कि शेष हीरों की नीलामी जल्द कराई जायेगी। गौरतलब है कि लॉकडाउन के दौर में लोगों ने अन्य काम धंधे बंद होने के चलते खदानों में किस्मत आजमाई थी और कई लोगों के हांथ नायब हीरे भी लगे। लेकिन इस नीलामी में सभी हीरों को खरीददार न मिलने से मायूस लोग उम्मीद जता रहे हैं कि आगामी नीलामी में उन्हें मिला हीरा भी उचित दामों पर बिकेगा और उन्हें भी बडा फायदा होगा।

    हीरों (Diamond) की नीलामी तीन चरणों में सम्पन्नः- हीरा कार्यालय द्वारा मंगलवार को बताया गया कि हीरों की नीलामी तीन चरणों में सम्पन्न हुई। जिसमें पहले दिन 73 नग हीरे 97.40 वजन के रखे गए एवं 22 नग हीरे 35.05 वजन के कुल 38 लाख 89 हजार 443 रुपये के विक्रय किए गए। इसी प्रकार दूसरे दिन 69 हीरे कुल 76.51 वजन के रखे गए एवं 20 नग हीरे 22.34 वजन के कुल 8 लाख 28 हजार 501 रुपये के विक्रय किए गए। अंतिम दिन 61 नग हीरे 72.44 वजन के रखे गए एवं 32 नग हीरे 72.44 वजन के कुल एक करोड 17 लाख 89 हजार 969 रुपये के विक्रय किए गए। नीलामी में कुल 74 नग हीरे 129.83 वजन के एक करोड 65 लाख 07 हजार 913 रुपये के विक्रय किए गए।

    Share:

    FAUG गेम कब होगा लॉन्च, रिपोर्ट में हुआ ये बड़ा खुलासा

    Wed Dec 9 , 2020
    नई दिल्ली। FAU-G (Fearless and United Guards) गेम का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है। PUBG Mobile India की टक्कर में आने वाले इस गेम को हाल में शुरू हुए प्री-रजिस्ट्रेशन में शानदार रिस्पॉन्स मिला है। लॉन्च से पहले 10 लाख से ज्यादा लोग FAU-G के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं। FAU-G गेम डेवलप करने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved