नई दिल्ली । आज किसान दिवस के दिन नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों का आंदोलन 28वें दिन में प्रवेश कर चुका है। हाड कंपा देने वाली ठंड में टेंट और अलाव के सहारे बैठे किसानों के हौंसले कम नहीं हुई हैं। वो आज भी अपनी मांगों पर पहले जैसे ही अड़े हुए हैं।
वहीं आज के दिन केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने किसानों को शुभकामनाएं दी हैं और कहा है कि किसान दिवस पर, मैं देश के किसानों को शुभकामनाएं देता हूं। उन्होंने देश को खाद्य सुरक्षा प्रदान की है। कुछ किसान खेत कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं। सरकार पूरी संवेदनशीलता के साथ उनसे बातचीत कर रही है। मुझे उम्मीद है कि वे जल्द ही अपना आंदोलन समाप्त करेंगे।
आज किसान दिवस के अवसर मैं देश के सभी अन्नदाताओं का अभिनंदन करता हूँ। उन्होंने देश को खाद्य सुरक्षा का कवच प्रदान किया है।
कृषि क़ानूनों को लेकर कुछ किसान आंदोलनरत हैं। सरकार उनसे पूरी संवेदनशीलता के साथ बात कर रही है। मैं आशा करता हूँ कि वे जल्द ही अपने आंदोलन को वापिस लेगें।
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) December 23, 2020
वहीं किसानों ने आज किसान दिवस के दिन ही आंदोलन तेज करने की तैयारी शुरू कर दी है। कई किसान दिल्ली बॉर्डर की ओर कूच कर रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved