जयपुर । जयपुर जिले (Jaipur District) को पूर्वी नहर परियोजना (Eastern Canal Project) से जोड़ने (Connecting) को लेकर किसानों (Farmers) ने 6 मई को धरना प्रदर्शन (Demonstration on 6th May) करने की हुंकार भरी (Clamored) है। यह बात भारतीय किसान संघ की तहसील अध्यक्ष रामनिवास पंचोली की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सामने आई।
संभाग प्रचार प्रमुख डॉ. लोकेश कुमार चंदेल ने बताया कि बैठक में पूर्वी नहर से जयपुर जिले को जोड़ने को लेकर 6 मई को जयपुर में धरना प्रदर्शन में भाग लेने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है। जिला सहकारिता प्रमुख बजरंग लाल शर्मा ने कहा कि पूर्वी नहर परियोजना का पानी बस्सी तहसील के पाटन बांध बांध, दुबली बांध,रामसर बांध, श्यामपुरा बांध, चितौड़ी बांध में डालने की मांग उठाई जाएगी।
बैठक में सबसे पहले संभाग विपणन प्रमुख बाबूलाल शर्मा ने भारतीय किसान संघ की स्थापना दिवस के बारे में जानकारी देने के साथ ही धरना प्रदर्शन में ज्यादा से ज्यादा लोगों को भाग लेने की कार्य योजना बनाई । बैठक में बस्सी तहसील अध्यक्ष रामनिवास पंचोली, संभाग प्रचार प्रमुख डॉ. लोकेश कुमार चंदेल, संभाग विपणन प्रमुख बाबूलाल शर्मा, जिला सहकारिता प्रमुख बजरंग लाल शर्मा, तहसील मंत्री रामकेश मीणा, तहसील संगठन मंत्री नंद सिंह कुंदनपुर, तहसील कार्यकारिणी सदस्य हरि नारायण पंचोली, राजपुरा ग्राम समिति अध्यक्ष नारायण सहाय शर्मा आदि लोग मौजूद थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved