img-fluid

ट्रैक्टर, बिस्तर और गैस सिलेंडर तक चुरा ले गए; AAP सरकार और पंजाब पुलिस पर किसानों का बड़ा आरोप

  • March 24, 2025

    नई दिल्ली । किसान नेताओं (Farmer leaders)ने AAP यानी आम आदमी पार्टी(Aam Aadmi Party) नेताओं और पंजाब पुलिस (Punjab Police)पर उनका सामान लूटने के आरोप(allegations of theft of goods) लगाए हैं। बीते सप्ताह ही शंभू और खनौरी बॉर्डर पर जारी किसानों के विरोध प्रदर्शन के खिलाफ कार्रवाई हुई थी। उस दौरान बुलडोजर ऐक्शन को लेकर मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगुवाई वाली पंजाब सरकार पर किसानों ने सवाल उठाए थे।


    एक रिपोर्ट के अनुसार, BKU (एकता सिद्धूपुर) के सचिव गुरदीप सिंह चहल ने कहा, ‘पुलिस की निगरानी में रखा सामान अब आप विधायकों के समर्थकों के घर में मिला है। इनमें ट्रैक्टर, ट्रेलर, रेफ्रिजरेटर्स, एसी, इन्वर्टर, बिस्तर और गैस सिलेंडर शामिल हैं।’ साथ ही किसान नेता ने सरकार से उनको हुए नुकसान के लिए मुआवजा दिए जाने की मांग की है। रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने आरोप लगाए हैं कि चोरी हुए ट्रैक्टर और ट्रॉली को सस्ते दामों में बेचा गया है। खबर है कि लोह सिंबली गांव से 3 और सुहरोन और खंदोली गांव से एक-एक समेत 6 ट्रैक्टर बरामद हुए हैं।

    28 मार्च को देशभर में प्रदर्शन का आह्वान

    पंजाब पुलिस की कार्रवाई पर निशाना साधते हुए संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) की राष्ट्रीय समन्वय समिति ने पूरे भारत के किसानों से 28 मार्च को देशभर में विरोध-प्रदर्शन करने का आह्वान किया है। किसान संघ ने रविवार को बयान में कहा, ‘एसकेएम की राष्ट्रीय समन्वय समिति पूरे भारत के किसानों से 28 मार्च को पंजाब में किसानों के विरोध प्रदर्शन पर पुलिस की दमनकारी कार्रवाई के खिलाफ पूरे भारत के जिलों में विरोध-प्रदर्शन करने का आह्वान करती है।’

    एसकेएम ने किसान मजदूर मोर्चा (केएमएम) और एसकेएम (गैर राजनीतिक) सहित सभी किसान संगठनों और मंचों से साझा मुद्दों पर एकता दिखाने तथा ‘दमन के खिलाफ एकजुट होने’ के लिए आगे आने का आग्रह किया।

    बयान में कहा गया, ‘भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली राज्य सरकार के निर्देश पर, पंजाब पुलिस ने जगजीत सिंह डल्लेवाल और सरवन सिंह पंधेर सहित 350 किसान नेताओं और कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया था। पुलिस ने खनौरी और शंभू बॉर्डर पर आंदोलनकारी किसानों के टेंट और मंचों को बुलडोजर से गिरा दिया और ट्रैक्टर, ट्रॉलियों और अन्य उपकरणों को जबरन हटा दिया।’

    Share:

    अयप्पा मंदिर में लम्बे समय से चल आ रही प्रथा का विरोध, कमीज उतारे बगैर अंदर चले गए श्रद्धालु

    Mon Mar 24 , 2025
    चेन्नई। केरल (Kerala) के पथनमथिट्टा (Pathanamthitta) स्थित भगवान अयप्पा मंदिर (Lord Ayyappa Temple) में कुछ पुरुष श्रद्धालुओं (Male devotees) ने लंबे समय से चली आ रही प्रथा का विरोध किया। इसके लिए वे बिना कमीज उतारे ही रविवार को मंदिर के अंदर चले गए। अयप्पा मंदिर में प्रवेश करने से पहले पुरुष श्रद्धालुओं के लिए […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved