नई दिल्ली। किसानों (Farmers’) द्वारा आज सोमवार को भारत बंद (Bharat Bandh) का ऐलान करने के बाद राजधानी में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम (Tight security arrangements in the capital) किए गए हैं। यह बंद संयुक्त किसान मोर्चा (United Kisan Morcha) के नेतृत्व में होगा। सोमवार को किसान द्वारा भारत बंद की शुरुआत सुबह 6 बजे से होगी, जो शाम 4 बजे तक चलेगा। इसके मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी की सीमाओं पर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं। राजधानी की सीमाओं पर तीन जगहों पर प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों को दिल्ली में प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी।
एहतियातन सुरक्षा को लेकर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। पुलिस की कई टीमें सुरक्षा में लगाई गई हैं। खासतौर सीमावर्ती इलाकों पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे। सामान्य दिनों की तुलना में सिंघु बॉर्डर, टीकरी बॉर्डर सहित अन्य सीमावर्ती इलाकों में करीब पांच अतिरिक्त कंपनी की तैनाती की गई है।
पुलिस के साथ अर्धसैनिक बलों के जवानों की भी तैनाती कर दी गई है। हालांकि बॉर्डर पर पहले से भी सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त हैं और बैरिकेडिंग लगाकर वहां सुरक्षा कर्मियों की पहले से ही तैनाती की गई है। किसानों के ऐलान के बाद सुरक्षा को और भी चौकस कर दिया गया है। सीमावर्ती इलाकों से सटे इलाकों में भी सुरक्षाबलों को गश्त पर लगाया गया है।
वीडियो कैमरे व दूरबीन से लैस
इस दौरान कोई असामाजिक तत्व किसी भी तरह की गड़बड़ी फैलाकर माहौल को बिगाड़ें नहीं, इसके लिए संदिग्धों पर वीडियो कैमरे व दूरबीन से लैस होकर पैनी नजर रखी जा रही है। वहीं खुफिया इकाइयों से भी पुलिस लगातार सूचनाएं एकत्र कर रही है। ताकि कोई ऐसी स्थिति न हो, जिसके कारण हालात खराब हों।
पीसीआर गश्त बढ़ाई जाएगी
वहीं दिल्ली पुलिस की तरफ से इन इलाकों में पीसीआर की गश्त बढ़ाने का भी निर्णय लिया गया। हालांकि सामान्य तौर पर भी पीसीआर गश्त करती है, लेकिन बुधवार को इसकी संख्या में करीब 20 फीसदी और बढ़ा दी जाएगी। साथ ही बाइक पेट्रोलिंग करते हुए भी संदिग्धों पर नजर रखने को कहा गया है। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved