• img-fluid

    किसानों की बल्ले-बल्ले! PM मोदी ने जारी की 10वीं किस्त, फटाफट चेक करें अपना नाम

  • January 01, 2022

    नई दिल्ली: नए साल के पहले ही दिन किसानों के लिए खुशखबरी है. पीएम नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान की 10वीं किस्त (PM Kisan 10th Installment Released) जारी कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना’ के लाभार्थी किसानों से संवाद भी कर रहे हैं.

    इस कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने भी पीएम मोदी का इस योजना के लिए धन्यवाद दिया. इस योजना की मदद से 10 करोड़ से ज्यादा किसानों के बैंक खाते में 20,000 करोड़ रुपये ट्रांसफर किया. पीएम मोदी किसानों से वीसी के जरिए संवाद भी कर रहे हैं. इसके तहत पीएम मोदी ने 1.24 लाख से अधिक किसानों को लाभान्वित करने के लिए 14 करोड़ रुपये की राशि 351 एफपीओ (FPO) के लिए भी जारी किया है.

    किसानों के खाते में आ रहे हैं 2000 रुपये
    PM-KISAN योजना न केवल सबसे कमजोर किसान परिवारों को पूरक आय सुनिश्चित करती है, बल्कि विशेष रूप से फसल के मौसम से पहले उनकी अन्य जरूरतों को भी पूरा करती है. इसके तहत प्रत्येक किसानों के खाते में 2000 रुपये भेजे जाते हैं. इसके तहत 20 हजार करोड़ रुपये की राशि के ट्रांसफर से 10 करोड़ से अधिक किसान परिवारों को लाभ होगा.


    पीएम किसान सम्मान निधि योजना की हेल्पलाइन नंबर
    पीएम किसान सम्मान निधि योजना की हेल्पलाइन नंबर है 155261 या 1800115526 (Toll Free) या फिर 011-23381092 पर संपर्क कर सकते हैं। ई-मेल आईडी (pmkisan-ict@gov.in) पर अपनी शिकायत मेल भी कर सकते हैं. वहीं, जो किसान इस योजना का लाभ अभी तक नहीं उठाए हैं वे आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. आप भी फटाफट अपनी किस्त का स्टेटस चेक कर सकते हैं. यहां देखिए स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस.

    ऐसे चेक करें लिस्ट में अपना नाम

    1. इसके लिए सबसे पहले आप पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाएं.
    2. अब इसके होमपेज पर आपको Farmers Corner का ऑप्शन दिखेगा.
    3. Farmers Corner सेक्शन के भीतर Beneficiaries List के ऑप्शन पर क्लिक करें.
    4. अब आप ड्रॉप डाउन लिस्ट से राज्य, जिला, उप जिला, ब्लॉक और गांव को सेलेक्ट करें.
    5. इसके बाद आप ‘Get Report’ पर क्लिक करें.
    6. इसके बाद लाभार्थियों की पूरी लिस्ट सामने आ जाएगी, जिसमें आप अपना नाम चेक कर सकते हैं.

    अपनी किस्‍त का स्‍टेटस चेक करें

    1. अपनी किस्त का स्टेटस देखने के लिए आप सबसे पहले पीएम किसान की वेबसाइट पर जाएं.
    2. अब राइट साइड में फार्मर्स कॉर्नर (Farmers Corner) पर क्लिक करें.
    3. इसके बाद आप बेनेफिशियरी स्‍टेटस (Beneficiary Status) ऑप्शन पर क्लिक करें.
    4. अब आपके पास नया पेज खुलेगा.
    5. यहां आप अपना आधार नंबर, मोबाइल नंबर डालें.
    6. इसके बाद आपको अपने स्‍टेटस की पूरी जानकारी मिल जाएगी.

    Share:

    Google ने India में नवंबर के महीने में हजारों Content हटाए, कारण कर देगा हैरान

    Sat Jan 1 , 2022
      नई दिल्ली: तकनीकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी गूगल (Google) को नवंबर में उपयोगकर्ताओं से 26,087 शिकायतें (Complaints) मिलीं जिनके आधार पर 61,114 सामग्रियों (Content) को हटा दिया गया. कंपनी ने शुक्रवार को जारी अपनी मासिक पारदर्शिता रिपोर्ट (Monthly Transparency Report) में यह जानकारी दी. शिकायतों के आधार पर हटाया कंटेंट गूगल ने उपयोगकर्ताओं (Users) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved