• img-fluid

    आंसू गैस और ड्रोन का जवाब किसान मुल्तानी मिट्टी और पतंग उड़ाकर दे रहे, ऐसे कर रहे पुलिस से सामना

  • February 15, 2024

    नई दिल्‍ली (New Dehli)। किसान दिल्ली कूच (Delhi march)की कोशिश कर रहे हैं। वहीं, पुलिस उन्हें रोकने के लिए आंसू गैस का इस्तेमाल (use of gas)करना पड़ रहा है। हालांकि, किसानों ने अपने ही तरीके से इस परेशानी(Trouble) का भी हल ढूंढ लिया है। दिल्ली से जुड़ने वाली सीमाओं पर वे जूट की थैलियों, पतंगों और मुल्तानी मिट्टी की मदद ले रहे हैं। सरकार ने साफ किया है कि वह किसानों से बात करने के लिए तैयार हैं

    किसानों के ‘दिल्ली चलो’ विरोध प्रदर्शन पर लगाम लगाने के लिए पुलिस आंसू गैस के गोले गिराने वाले ड्रोन की मदद ले रही है। अब पंजाब और हरियाणा की सीमाओं पर पुलिस को ड्रोन का जवाब किसान पतंग उड़ाकर दे रहे हैं। दरअसल, वे इस उम्मीद में रहते हैं कि ड्रोन पतंग में फंस जाएगा और गिर जाएगा।

    इसके अलावा किसानों ने ठंडक के लिए जानी जाने वाली मुल्तानी मिट्टी का सहारा भी लिया है। वे आंसू गैस से होने वाली जलन से बचने के लिए इसे अपने चेहरों पर लगा रहे हैं। किसान आंसू गैस के गोले का असर कम करने के लिए गीले जूट के थैलों का इस्तेमाल कर रहे हैं। मंगलवार को ही किसानों और हरियाणा पुलिस के बीच झड़प हुई थी, जहां भीड़ को तितर बितर करने के लिए आंसू गैस और पानी की बौछार का उपयोग किया गया था।

    आज होगी तीसरी बैठक

    तीन केंद्रीय मंत्री गुरुवार को चंडीगढ़ में किसान नेताओं के साथ उनकी मांगों को लेकर बैठक करेंगे। किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि शाम पांच बजे केंद्रीय मंत्रियों अर्जुन मुंडा, पीयूष गोयल और नित्यानंद राय के साथ बैठक होगी। फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी सहित उनकी मांगों को लेकर किसान नेताओं और केंद्र के बीच यह तीसरे दौर की बैठक होगी। इससे पहले दोनों पक्षों के बीच दो बैठकें बेनतीजा रही हैं।

    Share:

    यूपी में विपक्ष के बीच बिखराव, इंडिया गठबंधन को 6 दिन में लगे 4 बड़े झटके

    Thu Feb 15 , 2024
    नई दिल्‍ली (New Delhi) । लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) से पहले जहां बीजेपी (BJP) का कुनबा और मज़बूत होता जा रहा है, आए दिन नए साथी एनडीए के साथ जुड़ रहे हैं तो वहीं इंडिया गठबंधन (INDIA Alliance) को लगातार झटके पर झटके लग रहे हैं. हालत ये है कि जब विपक्षी दलों (opposition […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved