img-fluid

विकास यात्रा में 24 घंटे बिजली देने के लिए किसानों को नहीं मिल रही बिजली

February 18, 2023

  • रोकी बिजली की सप्लाई, सूख रहीं फसलें

सिरोंज। पिछले एक सप्ताह से तीन दर्जन से अधिक ग्रामों में बिजली सप्लाई बाधित होने के कारण किसानों की फसलें खराब होने लगी है। शिकायतों के बाद भी बिजली वितरण कंपनी के अधिकारियों के द्वारा किसानों की समस्या को दूर नहीं किया जा रहा है। इस समय बिजली की आवश्यकता है क्योंकि उनकी फसल पानी मांग रही है इसके लिए उन्हें बिजली की बहुत जरूरत पड़ रही है थ्री फेज सप्लाई के संबंध में लगातार किसान बिजली वितरण कंपनी के अधिकारियों से बात कर रहे हैं पर उनकी समस्या को दूर नहीं किया जा रहा है। इसके पीछे कारण बताया जा रहा है कि विकास यात्रा में सप्लाई 24 घंटे अटल ज्योति योजना के अंतर्गत देने के लिए 3 फेस की सप्लाई को रोक दिया गया इसकी वजह से किसानों के खेतों तक सप्लाई नहीं पहुंच पा रही है। पिछले 3 दिनों से तो किसानों के खेतों पर सप्लाई पूरी तरह से बंद पड़ी हुई है इसके पीछे बिजली वितरण कंपनी के अधिकारी किसी फीडर मैं खराबी होने की बात कह रहे हैं और दूसरे फीटरो से लोड सेटिंग की बात कह कर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ रहे हैं। लोड सेटिंग केवल 3 फेस लाइन बंद करने के लिए की जा रही है। रीलोड सेटिंग होता तो सभी तरह की सप्लाई प्रभावित होती पर ऐसा नहीं हो रहा है ग्रामीण क्षेत्रों में अटल ज्योति योजना के अंतर्गत 24 घंटे सप्लाई देने का काम बिजली विभाग के द्वारा किया जा रहा है इस समय भाजपा सरकार के द्वारा विकास यात्रा का आयोजन भी किया जा रहा इसमें क्षेत्र के विधायक भी शामिल हो रहे ऊपर से ही स्थानीय अधिकारियों को 24 घंटे गांव की चालू चालूूू रखनेे के निर्देश दिए गए हैं ।



इसकी वजह से किसानों की सप्लाई प्रभावित हो रही हैै। कांग्रेसी नेता सुरेंद्र रघुवंशी ने आरोप लगाते हुए कहा कि किसानों की सप्लाई इसलिए रुक जा रही है क्योंकि भाजपा के द्वारा दिखावा करने के लिए विकास यात्रा निकाली जा रही है, यात्रा में ग्रामीण बिजली सप्लाई गांव में नहीं होने की शिकायत ना करें अटल ज्योति योजना के अंतर्गत 24 घंटे बिजली देने के लिए खेतों में जाने वाली लाइनों की सप्लाई को बंद कर दिया गया हैै,इसकी वजह से किसानों की फसलें खराब हो रही है इस बात की चिंता ना तो क्षेत्र जनप्रतिनिधियों को है ना ही बिजली वितरण कंपनी के जिम्मेदार अधिकारीयों हैैैै तभी तो किसानों कि समस्या को दूर करने के लिए कदम नहीं उठा रहे हैं । बिजली नहीं आनेेेे के कारण खेतों में खड़ी खड़ी फसलें खराब होने लगी है। एक सप्ताह से तो सप्लाई मिली नहीं रही है । अब देखना है कि कब तक किसानों को बिजली मिलेगी वैसे विकास यात्रा तो 25 फरवरी तक चलेगी। यदि विकास यात्रा के नाम पर सप्लाई बंद होगी तो किसानों की फसल तो चौपाटी हो जाएगी ।इन ग्राम सप्लाई पड़ी है बंद शाहपुर ,मिठेपुर, चितौरा, सोना, घटवार, कूजा, ओसनयाई, सब्दलपुर, सुल्तानपुर, इकौदिया, परसोरा, देहरी जगीर, , आमाढाना, हारूखेड़ी उमरखेड़ी, इमलानी मूडराबागल, काकर खेड़ी, विशेपुर, लिधौड, चंदा ढाना ,बनिया ढाना सहित तीन दर्जन गांव की थ्री फेस विद्युत बंद पड़ी है। किसानों कहना है कि मुख्यमंत्री को किसानों की कोई चिंता नहीं है और ना ही क्षेत्र के जनप्रतिनिधि को है पिछले 1 सप्ताह से 3 दर्जन ग्रामीणों की सप्लाई बंद पड़ी हुई है अधिकारियों को केवल विकास यात्रा में सिंगल फेस लाइट देने की चिंता है क्योंकि विकास यात्रा में विधायक मौजूद रहते हैं उनके डर के कारण किसानों की सप्लाई बंद कर दी गई है। इसके कारण किसानों की फसल चौपट हो रही है जल्दी ही सप्लाई प्रारंभ नहीं की गई तो किसान आंदोलन करेंगे ।

इनका कहना है…
शाहपुर फीटर में तकनीकी समस्या आ गई है जिसको ठीक करने के लिए बासौदा की टीम आई है कुछ फीटरो में लोड सेटिंग के आदेश ऊपर से ही जारी हुए हैं इस कारण समस्या आ रही है जल्दी ही ठीक कर दिया जाएगा ।
एसएस पंवार, जे ई बिजली वितरण कंपनी सिरोंज

Share:

बिनोद मिल परिसर के हरे पेड़ बिना परमिशन के नहीं काटने दिए जाएँ

Sat Feb 18 , 2023
महापौर ने सूचना के बाद निरीक्षण कर नगर निगम अधिकारियों को निर्देश दिए उज्जैन। शुक्रवार को बिनोद मिल परिसर का महापौर ने निरीक्षण किया जहाँ देखा कि यहां हरे-भरे वृक्षों की कटाई की जा रही है। इस पर महापौर ने तत्काल उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि बिना परमिशन के यहाँ से एक भी पेड़ […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved