माकड़ोन। इन दिनों तहसील के किसान विद्युत विभाग की अंधेर गर्दी का शिकार हो रहे हैं। एक ओर तो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान किसानों को पर्याप्त बिजली मुहैया कराने के दावे कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर प्रदेश में किसान बिजली संकट का सामना कर रहे है। किसान नेता गंगा सिंह चौहान, निहाल सिंह गुर्जर, एवं ओम प्रकाश पाटीदार ने बताया कि माकड़ोन तहसील में बिजली विभाग के द्वारा लम्बे समय से मनमानी की जा रही है। किसानों ने खेतों में फसलें बो दी है और अब उनमें सिंचाई की आवश्यकता है ऐसे में निर्धारीत बिजली सुलभ नहीं हो पा रही है। किसान घंटों टकटकी लगाए बिजली का इंतजार कर रहे है लेकिन पर्याप्त ओर नियमित रूप से विद्युत आपूर्ति नहीं की जा रही है किसानों को बेहतर वातावरण उपलब्ध करवाते हुए खाद, बिजली सुलभ कराने के भाजपा के दावों की कलाई खुलती नजर आ रही है। किसान जब अपनी विद्युत सम्बंधित समस्या लेकर जब विघुत कार्यालय पहुंचते हैं तो अधिकारी सीधे मुंह बात नहीं कर बहाने बाजी करते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved