• img-fluid

    पर्याप्त आपूर्ति से लाभान्वित हो रहे किसान, बिना लाइन लगाए मिल रही खाद: शिवराज

  • November 15, 2022

    भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि प्रदेश में किसी भी जिले में खाद की कोई समस्या नहीं (no fertilizer issues) है। प्रत्येक जिले में पर्याप्त आपूर्ति की गई है। किसानों को कहीं लाइन नहीं लगानी पड़ रही है। किसानों द्वारा सुचारू रूप से खाद वितरण (compost distribution) के लिए सरकार के प्रति धन्यवाद भी व्यक्त किया जा रहा है।

    मुख्यमंत्री चौहान सोमवार शाम को अपने निवास कार्यालय में बैठक कर प्रदेश में खाद वितरण संबंधी जानकारी अधिकारियों से प्राप्त कर रहे थे। उन्होंने प्रदेश में उर्वरक व्यवस्था की समीक्षा भी की।


    बैठक में अपर मुख्य सचिव कृषि अशोक वर्णवाल ने बताया कि प्रदेश में पर्याप्त खाद और उर्वरक उपलब्ध है। आज की स्थिति में यूरिया 2.54 लाख मीट्रिक टन ट्रांजिट सहित, डीएपी 1.55 लाख मीट्रिक टन ट्रांजिट सहित और एनपीके 0.56 लाख मीट्रिक टन उपलब्ध है। यदि प्रतिशत के मान से देखें तो नवम्बर माह के कोटा में से डीएपी 77 प्रतिशत और यूरिया 57 प्रतिशत उपलब्ध है। केन्द्र सरकार से उर्वरकों का निरंतर आवंटन हुआ है। रेक निरंतर आ रही हैं। किसी भी स्थान पर समस्या नहीं है। विपणन संघ के 240 डबल लॉक केंद्रों से नगद वितरण हो रहा है। भीड़ वाले डबल लॉक केंद्रों पर 150 अतिरिक्त केंद्र मंजूर हुए हैं। निजी उर्वरक विक्रता भी डबल लॉक केंद्रों पर काउंटर स्थापित कर कार्य कर रहे हैं। प्रदेश में ऐसे 406 काउंटर हो गए हैं। वितरण केंद्रों पर किसानों के लिए टेंट और पेयजल संबंधी जरूरी व्यवस्थाएँ की गई हैं। बैठक में संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

    मुख्यमंत्री के प्रमुख निर्देश
    – किसानों को खाद प्राप्त करने के लिए लाइन न लगानी पड़े, यह सुनिश्चित करें।
    – उपलब्धता है तो वितरण में कमियाँ नहीं होना चाहिए।
    – संबंधित एजेंसियाँ सजग और सक्रिय रहें। अधिकारी निरंतर भ्रमण कर व्यवस्थाएँ देखें।
    – किसानों को आवश्यक सहूलियतें मिलती रहें।
    – गड़बड़ी करने वालों के विरूद्ध कलेक्टर्स सख्त कदम उठाएँ। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    खुदरा महंगाई दर में बड़ी गिरावट, 7.41% से घटकर 6.77 फीसदी पर आई

    Tue Nov 15 , 2022
    नई दिल्ली। थोक के बाद अब खुदरा महंगाई दर (retail inflation) भी अक्टूबर महीने (October month) में घटकर तीन महीने के निचले स्तर 6.77 फीसदी (Three month low of 6.77 per cent) पर आ गई है। सितंबर महीने में यह 7.41 फीसदी रही थी। एक साल पहले अक्टूबर, 2021 में खुदरा महंगाई दर 4.48 फीसदी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved