उज्जैन। मंडी में किसानों की फसल को ठीक ढंग से नहीं तौला जाता तथा अन्य समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया गया।
केशरसिंह पटेल ने बताया कि ज्ञापन में मांग की कि खेरची उपज (कट्टा कट्टी) फड़ पर नीलामी के पश्चात स्पाट तोल व्यवस्था लागू की जाए, फड़ों पर एक टन के स्थाई तोल कांटे लगाए जाए जिससे किसानों की उपज तौल के दौरान चोरी को रोका जा सके। उपज नीलामी के दौरान 2000 रुपए से अधिक मूल्य की उपज की बोली 10 रुपए से बढ़ाने के आदेश प्रदेश कि सभी मंडियों में दिए जाए। उज्जैन मंडी में विक्रय के पश्चात किसानों की उपज तौल व्यवस्था बड़े इलेक्ट्रानिक तौल काँटा से लागू की जाए सहित अन्य मांग शामिल हैं।
ज्ञापन देने में रमेश चोधरी, राजू पटेल, मनोहरसिंह उंडासा, अजय जोशी, सुभाष शर्मा आदि उपस्थित रहे। किसान प्रतिनिधियों की मांग सुनते ही एमडी श्री नरवाल ने अतिशीघ्र समस्याओं के समाधान हेतु डीएस प्रवीण वर्मा, सचिव उमेश बसेडिया, सह संचालक योगेश नागले को अवगत करवाते हुए किसान प्रतिनिधियों को समाधान के लिए आश्वस्त किया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved