• img-fluid

    किसान नाराज, लागत निकलने का समय आया और सरकार ने लगा दी रोक

  • August 21, 2023

    प्याज की कीमतों पर लगाम लगाने के लिए 40 फीसदी निर्यात शुल्क लगाया

    आंदोलन की तैयारी, एक सप्ताह में बनेगी रणनीति

    इंदौर। चुनावी साल (Election year) में महंगाई पर लगाम लगाने के लिए सरकार नए प्रयोग कर रही है। प्याज के बढ़ते दामों पर अंकुश लगाने के लिए 40 फीसदी निर्यात शुल्क लगाने के आदेश के साथ ही किसानों में नाराजगी नजर आने लगी है। एक सप्ताह में ही विरोध प्रदर्शन और आंदोलन की चेतावनी दे रहे हैं। किसानों का कहना है कि लागत निकलने का समय आया तो सरकार ने भारी-भरकम निर्यात शुल्क लगा दिया।


    केंद्र सरकार (Central Govt) महंगे प्याज से आमजन को राहत देने के लिए एजेंसियों को माध्यम बनाएगी, यानी नेफेड और अन्य एजेंसियों से टमाटर के बाद अब प्याज बेचेंगे। हालांकि प्रदेश में 15-20 रुपए किलो प्याज अभी मिल रहा है, जबकि दूसरे राज्यों में 50 से 70 रुपए खेरची में है। 2 दिन पहले कीमतों पर नियंत्रण के लिए केंद्र सरकार ने 31 दिसंबर तक प्याज निर्यात पर 40 प्रतिशत शुल्क लगा दिया है, जिससे प्याज उत्पादक किसान अब स्थानीय मंडी बंद करने और आंदोलन की रूपरेखा तैयार कर रहे हैं।

    पहले मौसम की मार, अब निर्यात शुल्क से किसान मुसीबत में
    संयुक्त किसान मोर्चा के नेता रामस्वरूप मंत्री व बबलू जाधव का कहना है कि मंडियों में इतने भी भाव नहीं मिल रहे थे कि सरकार को तत्काल प्याज निर्यात शुल्क लगाने की आवश्यकता पड़ी, क्योंकि मंडियों में ज्यादातर एवरेज प्याज 18 से 20 रुपए किलो ही बिक रही थी, जिसमें किसानों की लागत निकल रही थी। ज्यादातर प्याज तो मालवा-निमाड़ में बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि से खराब हो गई थी, वहीं बची हुई प्याज के अच्छे दाम मिलने की आस थी, लेकिन निर्यात शुल्क लगाए जाने से मंडियों में अब प्याज के दाम कम मिलेंगे। लागत भी नहीं निकलेगी। हाल ही में अफगानिस्तान से लहसुन निर्यात किया गया। गेहूं, चावल निर्यात पर रोक लगाई गई।

    Share:

    सीमा हैदर पर बन रही फिल्म के पहले गाने में ही हो गई बड़ी गलती, पाकिस्तान में दिखा भारत का झंडा

    Mon Aug 21 , 2023
    डेस्क: मोहब्बत (Love) की खातिर पाकिस्तान (Pakistan) से चार बच्चों के साथ भारत (India) आने वाली सीमा हैदर (Seema Haider) पर फिल्म (Movie) बनाई जा रही है. फिल्म का नाम कराची टू नोएडा (Karachi to Noida) है. इस फिल्म का थीम सॉन्ग बीते रोज़ रिलीज़ किया गया है. इस फिल्म में फरहीन फलक (Farheen Falak) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved