नई दिल्ली । 378 दिन से (378 days) दिल्ली की सीमाओं (Delhi Borders) पर चल रहा किसानों का आंदोलन (Farmers’ agitation) ख़त्म हो गया (Ends)। किसान संगठनों ने आंदोलन ख़त्म करने की घोषणा की है। किसान (Farmers) जल्दी ही दिल्ली के बॉर्डर से अपने घर की ओर वापसी करेंगे (Will return home soon)।
कृषि कानूनों के खिलाफ शुरू हुए किसान आंदोलन पर गुरुवार को कृषि मंत्रालय की ओर से किसानों को आधिकारिक पत्र मिल गया है। इसके बाद, एसकेएम की अपनी बैठक हुई, जिसमें उक्त फैसला किया गया। दरअसल केंद्र की ओर से दोबारा भेजे गए मसौदा प्रस्ताव पर किसानों ने अपनी सहमति जाहिर कर दी थी, उसी प्रस्ताव पर सरकार ने किसानों को लिखित में दे दिया है।
इस बीच, सिंघु बॉर्डर पर किसानों ने टेंट हटाना शुरू कर दिये हैं और आपस मे किसान मिठाई भी बाट रहें है। इसे देखते हुए अब यह लगभग तय हो गया है कि किसान जल्दी ही दिल्ली के बॉर्डर से अपने घर की ओर वापसी करेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved