img-fluid

सिंहस्थ के लिए जमीन अधिग्रहण से प्रभावित होने वाले किसान मुख्यमंत्री से मिले

  • February 17, 2025

    • शनिवार को भोपाल में मुख्यमंत्री ने कहा आपकी जमीन पर पूरा डेवलपमेंट सरकार करेगी
    • 15 प्रतिशत का मुआवजा और 50 प्रतिशत जमीन आप उपयोग कर सकते हैं
    • सिर्फ 35 प्रतिशत में सड़कें, सीवर लाइन, पानी की पाइपलाइन, बिजली के खंबे आदि लगेंगे

    उज्जैन। सिंहस्थ सिटी बनाने के लिए सरकार विकास प्राधिकरण के माध्यम से उज्जैन शहर से लगे हुए क्षेत्र की जमीन का लैंड पूलिंग योजना में अधिग्रहण करना चाहती है। योजना में प्रभावित किसान भोपाल में मुख्यमंत्री से मिले। मुख्यमंत्री ने उन्हें समझाया कि इसमें आपका कोई नुकसान नहीं हो रहा है। इस योजना में सिर्फ 35 प्रतिशत भूमि में सरकार विकास कार्य करेगी।



    सिंहस्थ सिटी विकसित करने के लिए सरकार उज्जैन शहर के आसपास ग्राम भीतरी, जियापुरा, मुरलीपुरा, मोहनपुरा से लेकर भैरवगढ़ क्षेत्र के किसानों की भूमि लैंड पूलिंग योजना के अंतर्गत शासन लेना चाहता है, इसके लिए प्राधिकरण ने विज्ञप्ति जारी कर दी है। इस विज्ञप्ति जारी करने के बाद से क्षेत्र के किसानों में हड़कंप मचा हुआ है। प्रभावित किसान सभी जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों से मिले लेकिन उन्हें संतुष्टि नहीं हुई। शनिवार को क्षेत्र के 50 से अधिक किसानों का दल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मिला। मुख्यमंत्री ने उन्हें समझाया कि जिस प्रकार वृंदावन, हरिद्वार एवं अन्य धार्मिक शहरों में आसपास के क्षेत्र में मठ मंदिर एवं संतों के लिए जमीन को विकसित किया गया, इस योजना में उज्जैन के आसपास सिंहस्थ सिटी बनाने के लिए लैंड पूलिंग योजना में जमीन ली जा रही है। इस योजना में किसानों की मात्र 35 प्रतिशत भूमि ही ली जाएगी। जिस पर प्राधिकरण द्वारा सड़क, पेयजल पाइपलाइन, बिजली के खंभे एवं अन्य सुविधाएँ विकसित की जाएगी, वहीं 15 प्रतिशत भूमि का किसानों को मुआवजा भी मिलेगा और बाकी की बची हुई 50 प्रतिशत भूमि में किसान यहाँ पर गार्डन, होटल, धर्मशाला बना सकेंगे जिससे किसानों को अच्छी आय होगी। किसानों के दल से मुख्यमंत्री ने लगभग 1 घंटे चर्चा की। आज भारतीय किसान संघ द्वारा किसानों की समस्या को लेकर रैली निकाली जा रही। इस रैली में इस योजना में प्रभावित किसान भी भाग लेंगे। बता दें कि सिंहस्थ सिटी के लिए स्थाई प्रवृति के काम प्रस्तावित किए गए हैं। इसके लिए लैंडपूलिंग योजना के साथ किसानों की जमीन लेकर विकास कार्य किए जाएंगे। प्राधिकरण ने इसकी विज्ञप्ति भी जारी कर प्रस्तावित क्षेत्रों का खुलासा कर दिया है।

    Share:

    पेड़, पोल हटाए बगैर ही फोरलेन का निर्माण

    Mon Feb 17 , 2025
    ठेकेदार की लापरवाही पर पीडब्ल्यूडी का ध्यान नहीं उज्जैन। कार्य की शीघ्रता में लापरवाही भी सामने आ रही है। देवास रोड को फोरलेन निर्माण के दौरान कई स्थानों से बिजली के पोल, पेड़ हटाए बगैर काम किया जा रहा। पीडब्ल्यूडी देवास रोड को नागझिरी से दताना एनएचएआई जंक्शन तक फोरलेन किया जा रहा है। इसके […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved