नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में करीब डेढ़ माह से किसान आंदोलन कर रहे। पंजाब के एक किसान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की मां हीराबेन (Heeraben Modi) को एक बेहद भावनात्मक पत्र लिखा है। किसान ने पत्र लिखकर मां हीराबेन से अपील की है कि वह अपने बेटे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को तीनों केंद्रीय कृषि कानून (New Farm Law) निरस्त करने के लिए कहें, जिनके विरोध में देश में एक बड़ा आंदोलन चल रहा है।
भावनात्मक बातों को शामिल किया गया है. इसमें कड़ाके की ठंड के बीच विरोध करने के लिए किसानों की मजबूरी, कानूनों के खिलाफ देश भर के किसानों की मांग, देश में भूख मिटाने से लेकर अपनी सीमाओं को सुरक्षित करने में किसानों का योगदान जैसी बातों का जिक्र है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved