जबलपुर (Jabalpur)। दुनिया के सबसे छोटी जीवों में से एक चींटी, हाथी (ant, elephant) जैसे विशाल जीव को मार सकती है. यह बात तो आपने खूब सुनी होगी, लेकिन चींटी किसी का घर भी उजाड़ सकती है. यह सुनकर सभी को हैरानी होगी.
मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में एक ऐसा ही अनोखा मामला सामने आया है, जहां चींटियों के आतंक से परेशान होकर एक किसान ने अपना आशियाना ही उजाड़ दिया.
3 सालों से चींटियों से परेशान था परिवार
दीवारें गिरने के बाद जो तस्वीरें सामने आई उसे देखकर हर कोई हैरान हो रहा है. पूरे दीवार में लाखों चींटियां देखने को मिल रही हैं. परिवार के मुखिया सुखचैन बर्मन का कहना है कि उनका परिवार पिछले 3 सालों से चीटियों के आतंक से परेशान है. घर में चारों तरफ चीटियों ने अपना डेरा जमा लिया था. बड़ी-बड़ी चीटियां घर में जगह-जगह फैली हुई हैं, जिसकी वजह से पूरे परिवार का जीना मुहाल हो गया था. घर में छोटे बच्चे होने की वजह से आए दिन चीटियां उन्हें काट लेती हैं.
किसान ने सरकार से लगाई गुहार
चींटियों को भगाने के लिए अपनाए सारे तरीके चींटियों को भगाने के लिए किसान सुखचैन बर्मन ने सभी तरीके अपनाए, हालांकि उन्हें चींटियों को घर से भगाने में कामयाबी नहीं मिली. आखिरकार चींटियों के आतंक से निजात पाने के लिए उन्हें मजबूरन अपने घर की दीवार को गिराना पड़ा. अब सुखचैन बर्मन सरकार से गुहार लगा रहा हैं कि उसका मकान बनवा दिया जाए जिससे उनका परिवार सुरक्षित रह सके.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved