उज्जैन । घट्टिया तहसील के ग्राम बिछड़ौद (Village Bichhod of Ghatiya Tehsil) इस्तमुरार के कृषक हरीशचन्द्र वर्षों से प्याज, आलू एवं लहसुन की फसल उगाते रहे हैं, किन्तु उनके पास भण्डारण की क्षमता नहीं होने के कारण अपने उत्पाद को वे औने-पौने दाम पर ही मंडी में बेच दिया करते थे। उद्यानिकी विभाग की भण्डारण क्षमता (storage capacity) योजना के अन्तर्गत उद्यानिकी विभाग द्वारा उनको 50 मैट्रिक टन का प्याज का भण्डार गृह स्वीकृत किया गया। भण्डार गृह में प्याज रखने से उनको इस बार लगभग 9 लाख रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ है। उप संचालक उद्यानिकी श्री सुभाष श्रीवास्तव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उद्यानिकी विभाग के द्वारा चलाई जा रही योजना नश्वर उत्पाद भण्डारण क्षमता का लाभ लेकर किसान स्वयं का भण्डार गृह बना सकता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved