• img-fluid

    कृषक श्याम सिंह ने खेती को बनाया मुनाफा का धंधा 

  • February 21, 2022
    मुरैना । 2 बीघा जमीन पर शिमला मिर्च  (Capsicum) की फसल लेकर कृषक श्याम सिंह कुशवाह (Farmer Shyam Singh) 5 लाख रूपये की शुद्ध आय प्राप्त कर चुके है। वे कहते है कि उन्नत फसल लेकर मैंने अपनी खेती को मुनाफा का धंधा बना लिया है। मुरैना विकासखण्ड के देवरी गौशाला (Deori Gaushala of Morena Block) के पास ग्राम कल्याण पुरा के निवासी कृषक श्याम सिंह कुशवाह के पास 5 बीघा जमीन है। कृषक श्री कुशवाह ने बताया कि 5 बीघा जमीन में पिछले वर्ष बाजरा, सरसों एवं गेहूं की परम्परागत खेती करके हर वर्ष की तरह 50 से 60 हजार रूपये की आय प्राप्त हुई थी। इस वर्ष उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों की सलाह पर 2 बीघा जमीन पर शिमला मिर्च की फसल लगाई, शिमला मिर्च का विक्रय आगरा मंडी करके मुझे 5 लाख रूपये की शुद्ध आय प्राप्त हो चुकी है।


    कृषक श्याम सिंह कुशवाह ने बताया कि मेरे द्वारा की जा रही शिमला मिर्च की खेती से प्रेरित होकर गाँव के अन्य कृषक भी आगामी मौसम में शिमला मिर्च की खेती करने के लिये उत्साहित है। उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों द्वारा आगामी मौसम में ड्रिप सिंचाई पद्धति एवं प्लास्टिक मल्चिंग का उपयोग कर शिमला मिर्च की खेती करने के लिये कृषकों को समझाईश दी जा रही है। उद्यानिकी अधिकारियों द्वारा बताया जा रहा है कि सब्जियों की खेती में लागत व्यय कम होने के साथ ही उच्च गुणवत्ता युक्त अधिक उत्पादन प्राप्त होता है, इसके परिणाम स्वरूप आय में बढ़ोत्तरी होती है।

    Share:

    ऐसा युवा उम्मीदवार है जिसके पास नहीं है 1 रु की भी संपत्ति, ऐसे करता है गुजारा

    Mon Feb 21 , 2022
    मणिपुर। मणिपुर राज्य में सेकमाई विधानसभा क्षेत्र से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (Nationalist Congress Party) के 26 वर्षीय निंगथौजम पोपिलाल सिंह (Nigthoujam Popial Singh) भी चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। पोपिलाल सिंह ऐसे उम्मीदवार हैं, जिन्होंने चुनाव आयोग के दिए गए अपने हलफनामे में अपनी संपत्ति शून्य बताई है। जी हां, सही पढ़ा आपने, […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved