img-fluid

Farmer Protest : किसानों की लंबित मांगों पर स्थिति स्पष्ट नहीं, नाराज किसान आज बनाएंगे आगे की रणनीति

December 07, 2021

नई दिल्‍ली । सरकार ने किसानों की लंबित मांगों स्थिति स्पष्ट नहीं की और न ही पांच सदस्यीय समिति (five member committee) को बातचीत के लिए कोई निमंत्रण भेजा। दो दिन का अल्टीमेटम खत्म होने पर संयुक्त किसान मोर्चा (United Kisan Morcha) मंगलवार को बैठक में आगे की रणनीति तय करेगा।

सरकार के रवैये से नाराज किसान (Farmer) दिल्ली कूच का फैसला ले सकते हैं। बातचीत के लिए एसकेएम ने चार दिसंबर को पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया था। समिति के सदस्य युद्धवीर सिंह, गुरनाम सिंह चढूनी, शिवकुमार कक्का और अशोक धवले ने सोमवार को सरकार पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा कि दो दिन सरकार के निमंत्रण का इंतजार किया है, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। उन्होंने अब आगे की रणनीति के लिए मोर्चा की पहले से गठित 9 सदस्यीय कमेटी के साथ भी बैठक की। पांच सदस्यीय समिति ने दिल्ली कूच के संकेत दिए हैं।


शिव कुमार कक्का ने कहा कि सरकार के रवैये को देखते हुए आंदोलन अभी जारी रहेगा। अशोक धवले ने कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि कमेटी के गठन के बाद बाकी मसलों को लेकर बातचीत कुछ आगे बढ़ेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

कमेटी के सदस्य युद्धवीर सिंह ने कहा कि बार-बार यह बात फैलाने का प्रयास किया जा रहा है कि किसानों की मांग पूरी हो गई, लेकिन किसान स्पष्ट करना चाहते हैं कि कोई मांग ऐसी नहीं है जो मांगपत्र से बाहर हो। बचे हुए विषयों को ही सरकार के सामने रखा है। सरकार ने पिछले दो दिन में उदासीनता दिखाई है। यह निराशाजनक है।

सरकार यदि मांगों का निराकरण नहीं करती है तो मोर्चा के पहले सेतय कार्यक्रम जारी रहेंगे। इनमें दिल्ली कूच का कार्यक्रम भी शामिल हैं। उन्होंने साफ कि उनका मिशन यूपी कार्यक्रम जारी है। सरकार किसानों की कमेटी की अनदेखी कर रही है। अब यहां आंदोलन को तेज किया जाएगा। जिससे सरकार तक किसानों की बात पहुंचाई जा सके।

आंदोलन से वापस जाने लगी ट्रैक्टर-ट्रॉली
आंदोलन में डटे रहने के निर्णय के बीच पंजाब के किसानों की वापसी भी जारी है। कुंडली बॉर्डर से सोमवार को कई ट्रैक्टर-ट्रॉलियों का पंजाब की ओर जाना जारी रहा। हालांकि, किसान नेता युद्धवीर सिंह ने कहा है कि किसानों के आने-जाने की प्रक्रिया पूरे साल से जारी है। किसान वापस नहीं जा रहे बल्कि यह रूटीन प्रक्रिया है। आंदोलन से किसानों की वापसी को जान बुझकर दिखाया जा रहा है। जबकि सच्चाई यह है कि आंदोलन से किसानों का आना-जाना लगा रहता है।

दूसरे दिन भी जारी रही भूख हड़ताल
कुंडली बॉर्डर पर जारी किसान आंदोलन के मुख्य मंच के पास छह किसानों की एमएसपी की गारंटी के कानून बनाने की मांग को लेकर भूख हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रही। किसान नेता राजेंद्र सिंह, सतनाम सिंह, बिक्रम सिंह, करतार सिंह, नरेश सांगवान व कुलदीप सिंह ने कहा कि एसकेएम को एमएसपी के मुद्दे को कानून बनने की तरफ अग्रसर होना चाहिए। यह किसानों की मुख्य मांग है। वह मंगलवार की बैठक में होने वाले निर्णयों के बाद आगे की रणनीति बनाएंगे।

निहंगों की एक जत्थेबंदी हुई रवाना
कुंडली बॉर्डर पर टीडीआई मॉल के पास धरनारत गुरदासपुर के गुरु नानक देव पंथ नाम की निहंग जत्थेबंदी रविवार देर रात वापस चली गई। निहंग जत्थेदारों ने दिन में ही अपना सामान समेटकर ट्रकों में लाद दिया था और घोड़ों को भी ट्रकों में चढ़ा लिया था। वह देर रात को यहां से रवाना हो गए।

एसकेएम ने मनाया डॉ. भीमराव आंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस
एसकेएम के आह्वान पर देशभर के किसान संगठनों ने संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस मनाया। एसकेएम समन्वय समिति के सदस्य डॉ. दर्शन पाल ने कहा कि भारत के संविधान ने प्रत्येक नागरिक को सम्मान के साथ जीवन जीने का अधिकार दिया है, जिसे सुनिश्चित करने के लिए एसकेएम लड़ रहा है।

गृह मंत्री के बयान को बताया गैर जिम्मेदाराना
एसकेएम ने कहा कि जब हरियाणा सरकार और किसान संगठनों के बीच बातचीत चल रही है तो ऐसे में गृह मंत्री का बयान गैर जिम्मेदाराना है। एसकेएम राजनीति में शामिल नहीं है और किसानों के हितों की रक्षा के लिए लड़ रहा है।

Share:

MP : विदिशा के मिशनरी स्कूल में हिंदू संगठनों ने की तोड़फोड़, 8 छात्रों के कथित धर्मांतरण का मामला

Tue Dec 7 , 2021
विदिशा । दक्षिणपंथी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने आठ छात्रों (students) के धर्मांतरण (conversion) के आरोप में मध्यप्रदेश के विदिशा जिले (Vidisha District) के एक कस्बे स्थित मिशनरी स्कूल (missionary school) में कथित तौर पर हंगामा और तोड़फोड़ किया। हालांकि, इस शैक्षणिक संस्था ने धर्मांतरण के आरोप से साफ इंकार किया है। अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (एसडीओपी) […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved