• img-fluid

    चार घंटे में करोड़पति बना पंजाब का किसान, जानिए पूरा मामला

  • November 07, 2023

    होशियारपुर (Hoshiarpur)। कहते हैं कि कब किसकी किस्मत चमक उठे… यह कोई नहीं जानता। ऐसा ही कुछ हुआ है पंजाब के होशियारपुर में। यहां के माहिलपुर का एक बुजुर्ग किसान सिर्फ चार घंटे में करोड़पति (karodapati) बन गया। दो दिन पहले चार नवंबर को माहिलपुर से दवा लेने आए बुजुर्ग शीतल सिंह की शाम को ढाई करोड़ रुपये की लॉटरी लग गई। रिजल्ट आने पर लॉटरी विक्रेता एसके अग्रवाल ने उन्हें फोन पर जानकारी दी।

    शीतल सिंह ने पत्रकारों को बताया कि उनके घर पर खुशी का माहौल है और बधाई देने वालों का तांता लगा है। माहिलपुर के रहने वाले शीतल सिंह ने कहा कि वह चार नवंबर को दवा लेने होशियारपुर आए थे और इसी बीच उन्होंने कोर्ट रोड पर ग्रीन व्यू पार्क के बाहर एक स्टॉल से लॉटरी टिकट खरीदी।



    महज चार घंटे बाद ही उनका बंपर इनाम निकल आया। इसकी जानकारी लॉटरी स्टॉल मालिक ने उन्हें फोन पर दी।
    बुजुर्ग शीतल सिंह पेशे से किसान हैं और दशकों से खेती करते हैं। उनके दो बेटे और एक बेटी है। सभी की शादी हो चुकी है। उनके बेटे विदेश में रहते हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें भरोसा था कि एक दिन भगवान उन्हें मौका देंगे। वह इस पैसे का इस्तेमाल परिवार से सलाह-मशविरा करने के बाद करेंगे।

    उधर, स्टॉल मालिक एसके अग्रवाल ने बताया कि वह पिछले 20 सालों से लॉटरी बेच रहे हैं और उनसे पहले उनके पिता लॉटरी बेचते थे। उनके स्टॉल से बिके टिकट ने तीसरी बार करोड़ों का बंपर इनाम जीता है। शीतल सिंह के नाती (बेटी का बेटा) सुखप्रीत ने कहा कि परिवार बहुत खुश है और उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि वे इतनी बड़ी रकम जीतेंगे।

    Share:

    भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते चीनी सेना में फैलती जा रही अशांति

    Tue Nov 7 , 2023
    हांगकांग (hong kong)। हाल के महीनों में चीनी सेना (पीएलए) में दरार की अटकलें सामने आई हैं। इसी कारण भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते हाई-प्रोफाइल कमांडरों (High-profile commanders) व रक्षा मंत्री तक को हटा दिया गया। ऐसे मामलों में पनडुब्बी (submarine) के नुकसान की अटकलें भी चलीं। इन सबके बीच दक्षिण चीन सागर में चीन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved