नई दिल्ली । किसानों का लगातार दिल्ली की सीमाओं (Delhi boundaries) पर पहुंचना जारी है। वो केन्द्र सरकार के तीनों कृषि कानूनों को निरस्त करने के लिए बीते छह महीनों से दिल्ली की तीनों सीमाओं पर डटे हुए हैं। संयुक्त किसान मोर्चा ने रविवार को एक बयान जारी कर कहा कि यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक सरकार किसानों की मांगे मान नहीं लेगी। किसान नेताओं ने आज प्रधानमंत्री मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि आज भी उन्होंने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में किसानों के मूल मुद्दों पर बात नहीं की है।
किसान संगठनों के नेताओं का आरोप है कि प्रधानमंत्री तीनों कृषि कानूनों (Prime Minister all three agricultural laws) और सभी फसलों पर सभी किसानों को उचित एमएसपी की गारंटी के सवाल पर कुछ नहीं बोले। किसान नेताओं ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा समझता है कि तीनों कृषि कानून सम्पूर्ण देश के किसान और आमजन के खिलाफ है और संपूर्ण देश के किसानों को प्रभावित करेंगे। इस लिए तीनों कृषि कानूनों को केन्द्र सरकार को वापस लेना चाहिए। मोर्चे के नेताओं ने प्रधानमंत्री मोदी से अपील किया है कि वो किसानों से बातचीत कर समाधान निकालें।
उल्लेखनीय है कि भारतीय मुक्केबाज स्वीटी बूरा जिन्होंने हाल ही में एशियाई चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता है। उन्होंने भी प्रधानमंत्री से अपील की है कि जल्द से जल्द किसानों से बातचीत कर समाधान निकालें।