img-fluid

किसान नेता राकेश टिकैत ने बताया- अगला आंदोलन किस बात पर होगा, चुनाव के बाद तैयारी

January 10, 2022

नई दिल्ली: किसान आंदोलन के बाद अब राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) नए आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं. राकेश टिकैत ने ‘पंचायत लखनऊ’ के मंच पर ये बताया कि अगला आंदोलन इस बात पर होगा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री किसी पार्टी के लिए काम न करें.

बता दें कि राकेश टिकैत लगातार ये आवाज उठा रहे हैं कि प्रधानमंत्री देश के होते हैं, सबके होते हैं, ठीक ऐसे ही मुख्यमंत्री भी सबके होते हैं, वो किसी पार्टी के नहीं होते, इसलिए किसी भी प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री को किसी एक पार्टी के लिए काम नहीं करना चाहिए.

इसी बीच जब उनसे सत्ताधारी बीजेपी के खिलाफ आवाज उठाने का सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि हमारा मामला किसी पार्टी से नहीं है, हमारा विरोध सरकार से है. किसी भी सरकार की गलत पॉलिसी आएगी तो हम उसका विरोध करेंगे.


नए आंदोलन पर टिकैत ने क्या कहा
राकेश टिकैत ने कहा, ”एक पार्टी के लिए कोई भी प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री काम नहीं करेगा, आने वाला आंदोलन यही होगा. ये एक नई बहस देश में शुरू होगी. कोई भी मुख्यमंत्री किसी एक पार्टी के बैनर पर न जाए. ये शुरू कराएंगे हम, चुनाव होने दीजिए अब इसी पर आंदोलन होगा. प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री सबके होते हैं, उनके मंच पर एक पार्टी का झंडा नहीं होगा, बल्कि राष्ट्रीय ध्वज होना चाहिए.”

यूपी विधानसभा चुनाव के जुड़े सवालों पर राकेश टिकैत ने कहा कि राजनीतिक दलों को वोट चाहिए होता है, सबको वोट की तलाश है. हम पार्टियों पर निगाह रख रहे हैं कि कौन क्या कर रहा है, क्या घोषणा ला रहा है.

Share:

सोनू सूद की बहन मालविका सूद कांग्रेस में शामिल

Mon Jan 10 , 2022
चंडीगढ़ । पंजाब (Punjab) में पिछले कई माह की अटकलों के बाद सोमवार को फिल्म अभिनेता सोनू सूद (sonu sood) की बहन मालविका सूद (Malvika Sood) ने कांग्रेस (Congress) का दामन थाम लिया। मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Chief Minister Charanjit Singh Channi) तथा कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Congress President Navjot Singh Sidhu) ने मोगा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved