img-fluid

कृषि मंत्री शिवराज ने डल्लेवाल से की अपील, चार मई को होगी केंद्र और किसानों की बैठक

  • April 06, 2025

    नई दिल्ली। पंजाब के किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल (Farmer leader Jagjit Singh Dallewal) ने 131 दिन से चली आ रही रविवार को अपनी अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल खत्म कर दी। आंदोलनकारी किसानों की विभिन्न मांगों, विशेष रूप से फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी (Legal guarantee of MSP) की मांग को लेकर उन्होंने पिछले साल 26 नवंबर को अनशन शुरू किया था। एक दिन पहले केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और रेलवे राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने उनसे अनशन खत्म करने की अपील की थी।

    शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि वह किसान संगठनों के साथ पहले से तय 4 मई को सुबह 11 बजे फिर से बैठक करेंगे। चौहान ने कहा कि डल्लेवाल अब अस्पताल से वापस आ चुके हैं और हम उनके अतिशीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र के प्रतिनिधियों और किसान संगठनों के बीच मांगों को लेकर चल रही बातचीत का सिलसिला आगे भी जारी रहेगा।


    किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि सभी मसलों का हल बैठक के जरिए ही निकलना है, लेकिन केंद्र और पंजाब सरकार ने किसानों के साथ ठीक नहीं किया। जबरदस्ती मोर्चा हटाया गया और किसान नेताओं को गिरफ्तार किया गया। अब किसानों के दोनों फोरम इसे लेकर बैठक करेंगे, जिसमें केंद्र के साथ बैठक में हिस्सा लेने पर अंतिम फैसला लेंगे।

    Share:

    उज्जैन के पास चलती ट्रेन में लगी आग, धुआं उठते ही मची अफरा-तफरी

    Sun Apr 6 , 2025
    उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन (Ujjain) के नजदीक तराना में बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस (20846) ट्रेन में आग लग गई। यह आग ट्रेन के SLR (जनरेटर डिब्बे) में लगी, जिससे धुआं उठने पर अफरा-तफरी मच गई। आग लगने के बाद का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कुछ लोग कोच के कांच तोड़कर और पानी डालकर आग […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved