• img-fluid

    किसानों की सरकार से 5वें दौर की वार्ता आज, नतीजा नहीं निकला तो संसद का करेंगे घेराव

  • December 05, 2020

    नई दिल्‍ली । केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ किसान दिल्ली बॉर्डर पर 10वें दिन भी जमे हुए हैं। शनिवार को किसानों और सरकार के बीच 5वें दौर की बातचीत होनी है। इस बीच, किसान संगठनों ने प्रधानमंत्री का पुतला फूंकने की घोषणा की है। साथ ही 8 दिसंबर को भारत बंद का आह्वान किया है।

    किसान चिल्ला बॉर्डर (दिल्ली-नोएडा लिंक रोड) पर प्रदर्शन कर रहे हैं। एक किसान ने कहा कि अगर सरकार के साथ बातचीत में आज कोई नतीजा नहीं निकला तो फिर संसद का घेराव करेंगे। कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर डटे किसान पिछले नौ दिनों से डटे हुए हैं और उनके प्रदर्शन का 10वां दिन है। तमाम मसलों को लेकर दो बार केंद्र सरकार के साथ चर्चा हुई है। मगर अभी तक कोई ठोस परिणाम सामने नहीं आाया है।

    किसान कृषि कानून वापस लेने की मांग पर अड़े हैं, न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर ठोस भरोसा चाहते हैं. वहीं केंद्र सरकार कानूनों को वापस लेने की बात तो नहीं मान रही है लेकिन किसानों की कुछ ऐसी मांग हैं जिनपर सरकार राजी होती दिख रही है।

    किसानों को राहुल का समर्थन
    कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने किसानों के मुद्दे पर पीएम मोदी को निशाने पर लिया है। राहुल गांधी ने कहा कि बिहार का किसान MSP-APMC के बिना बेहद मुसीबत में है और अब PM ने पूरे देश को इसी कुएं में धकेल दिया है। ऐसे में देश के अन्नदाता का साथ देना हमारा कर्तव्य है।

    Share:

    ऑनलाइन गेमिंग पर भ्रामक विज्ञापनों को लेकर सरकार की नई एडवाइजरी जारी

    Sat Dec 5 , 2020
      नई दिल्ली । सूचना और प्रसारण मंत्रालय (Ministry of Information and Broadcasting) ने ऑनलाइन गेमिंग (Online Gaming) पर ‘भ्रामक’ विज्ञापनों को लेकर चिंता व्यक्त की है, साथ ही इसको लेकर खास एडवाइजरी ( new advisory) भी जारी किया है। मंत्रालय ने शुक्रवार को सभी निजी टीवी चैनलों से कहा कि वे आय के अवसर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved