• img-fluid

    किसान को दो साल में छठी बार खुदाई में मिला हीरा, बेचते-बेचते हो गया…

  • August 28, 2021

    भोपाल। आप अगर किस्मत पर विश्वास नहीं करते हैं तो यह खबर पढ़ लीजिए। दरअसल, मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पन्ना जिले (Panna District) में एक किसान (Farmer) को खुदाई के दौरान 6.47 कैरेट गुणवत्ता का हीरा (Diamond) मिला है। किसान ने यह जमीन सरकार से लीज पर ली थी। इससे पहले भी दो साल के अंदर पांच बार किसान को हीरा मिल चुका है। इसकी पुष्टि करते हुए प्रभारी हीरा अधिकारी नूतन जैन (Nutan Jain) ने बताया कि जरुआपुर गांव (Jaruapur Village) की एक खदान में शुक्रवार को प्रकाश मजूमदार (Prakash Mazumdar) को हीरा मिला है।

    हीरे की होगी नीलामी : प्रभारी अधिकारी ने नूतन जैन ने बताया कि हीरे की जल्द ही नीलामी करवाई जाएगी और इसके दाम सरकार के दिशानिर्देश के अनुसार ही तय किए जाएंगे। जानकारों की मानें तो 6.47 गुणवत्ता के हीरे की कीमत 30 लाख के आसपास होगी। हीरा पाने वाले किसान प्रकाश मजूमदार ने बताया कि नीलामी के बाद वह इसकी राशि अपने चारों साझेदार के साथ बांटेंगे।


    पहले भी मिलने रहे हैं हीरे : मजूमदार ने बताया कि हम सभी को खुदाई के दौरान 6.47 कैरेट का हीरा मिला था, जिसे हमनें सरकारी हीरा कार्यालय में जमा करवा दिया है। उन्होंने बताया कि पिछले साल उन्हें 7.44 कैरेट का हीरा खुदाई में ही मिला था। इससे पहले भी उन्हें दो से 2.5 कैरेट गुणवत्ता के चार हीरे मिल चुके हैं।

    अधिकारियों का कहना है कि नीलामी के बाद जो कुछ भी राशि प्राप्त होगी, उसमें करों की कटौती कर बाकी की राशि किसान को दे दी जाएगी। पन्ना जिले में 12 लाख कैरेट के हीरे होने का अनुमान है। हीरा रिजर्व क्षेत्र में सरकार की ओर से किसानों व मजदूरों को छोटे-छोटे टुकड़े लीज पर दिए गए हैं। हीरा मिलने पर उन्हें जिला खनन अधिकारी के पास जमा कराना होता है।

    Share:

    आने वाले त्योहारों से पहले केंद्र सरकार हुई सतर्क, कोरोना संबंधित नियमों को 30 सितंबर तक के लिए बढ़ाया

    Sat Aug 28 , 2021
    नई दिल्ली। आने वाले त्योहारों से पहले केंद्र सरकार ने एहतियातन कोरोना संबंधित नियमों को 30 सितंबर तक के लिए बढ़ा दिया है। गृह सचिव अजय कुमार भल्ला ने शनिवार को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि कोई बड़ी सभा न हो और कोरोनावायरस के प्रसार को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved