img-fluid

पंजाब : किसानों ने मुंबई से अमृतसर जा रही फ्रंटियर मेल को आधी रात को रोका, ब्यास रेल ट्रैक पर धरना जारी

November 24, 2020

अमृतसर/चंडीगढ़ । किसानों के आश्वासन के बाद शुरू हुई रेल यात्री गाड़ी को किसानों ने फिर रोक दिया है। मुंबई से अमृतसर जा रही फ्रंटियर मेल एक्सप्रेस गाड़ी को मंगल सुबह अँधेरे वक्त ब्यास में रोक दिया गया। बाद में इस रेल यात्री गाड़ी को तरनतारन की तरफ से अन्य मार्ग से अमृतसर भेजा गया। किसान -मजदूर संघर्ष कमेटी पिछले 61 दिनों से इस मार्ग के रेल ट्रैक पर डटी हुई है और इस किसान संगठन ने अन्य 30 किसान संगठनों से अपनी असहमति प्रकट कर दी है। जबकि 30 किसान संगठनों ने 10 दिसम्बर तक पंजाब में माल और यात्री रेल गाड़ियों के आवागमन की अनुमति दी थी।

आंदोलनकारी 30 किसान संगठनों ने पंजाब में खाद व अन्य जरूरतों को ध्यान में रखते हुए माल के साथ -साथ यात्री रेल गाड़ियों को पंजाब में परिचालन की अनुमति दी थी। इसके उपरांत ही रेलवे ने पंजाब में रेल गाड़ियों के परिचालन की अधिसूचना जारी की थी। परन्तु किसान-मजदूर संघर्ष कमेटी ने 30 किसान संगठनों के निर्णय से असहमति प्रकट कर दी।

सोमवार शाम तक अमृतसर के उपयुक्त और पुलिस वरिष्ठ अधीक्षक किसानों को मनाने में लगे रहे , परन्तु उन्हें सफलता नहीं मिली। किसान नेता सरवन सिंह पंधेर का कहना था कि सिर्फ रेल माल गाड़ियों के परिचालन पर ही सहमत है, यात्री रेल गाड़ियां नहीं चलने दी जाएगी। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने किसान -मजदूर संघर्ष कमेटी के इस निर्णय पर नाराज़गी प्रकट की थी, परन्तु कमेटी ने रेल ट्रैक से अपना धरना नहीं उठाया।

मुंबई से रेल यात्री गाड़ी आने की सूचना मिलने के बाद किसान आधी रात को ही ब्यास के करीब जंडयाला रेलवे ट्रैक पर आ गए थे और धरना लगा दिया। किसान मजदूर संघर्ष कमेटी ने यात्री रेल गाड़ियों के परिचालन पर पंजाब के मुख्यमंत्री और अन्य किसान संगठनों पर केंद्र से मिलने के आरोप भी लगाए। दूसरी और 30 किसान संगठनों में से भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां ने आज चंडीगढ़ में अपनी बैठक बुलाई है , जिसमें 26 व 27 नवम्बर को दिल्ली कूच के बारे में रूप रेखा दी जाएगी।

पंजाब में अन्य रेल ट्रैक से रेल गाड़ियों का परिचालन शुरू हो गया है। कुछ रेल गाड़ियों को रद्द करने का निर्णय किया गया है। उत्तर रेलवे ने पंजाब की क‌ई दर्जन ट्रेनों के आवागमन को हरी झंडी दे दी गई । वहीं, क‌ई रेलगाड़ियों को अग्रिम सूचना तक रद्द रखने का निर्णय लिया गया है।

ये ट्रेनें हैं-
05211/05212 दरभंगा-अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस,02422/02421 जम्मूतवी-अजमेर-जम्मूतवी एक्सप्रेस, 02425/02426 नई दिल्ली जम्मूतवी-नई दिल्ली एक्सप्रेस,09805/09806 कोटा-उधमपुर-कोटा एक्सप्रेस, 02054/02053 अमृतसर-हरिद्वार-अमृतसर एक्सप्रेस,02471/02472 श्रीगंगानगर-दिल्ली –श्रीगंगानगर एक्सप्रेस, 04888/04887 बाडमेर-ऋषिकेश-बाड़मेर एक्सप्रेस, 02011/02012 नई दिल्ली-कालका-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस, 02029/02030 नई दिल्ली-अमृतसर-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस, 09612/09611 अजमेर-अमृतसर-अजमेर एक्सप्रेस,04519/04520 दिल्ली-बठिंडा-दिल्ली एक्सप्रेस, 04998/04997 बठिंडा-वाराणसी-बठिंडा एक्सप्रेस, 22439/22440 नई दिल्ली-कटड़ा-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस तथा 04401/04402 नई दिल्ली-कटड़ा-नई दिल्ली एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ियां शामिल हैं।

Share:

महाराष्ट्र में हलचल, फडणवीस बोले-इस बार सुबह सबेरे नहीं समय पर होगी शपथ

Tue Nov 24 , 2020
मुंबई। महाराष्ट्र की राजनीति में एक बार फिर हलचल तेज होती दिख रही है। केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे पाटिल ने दावा किया है कि राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार जल्द बन सकती है। अब इसी पर पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की प्रतिक्रिया आई है, उन्होंने कहा है कि इस बार शपथ ग्रहण समारोह […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved