पन्ना (Panna)। रत्नगर्भा नगरी पन्ना (Ratnagarbha Nagari Emerald) में आए दिन रंक से राजा बनते देर नही लगती कब किसकी किस्मत चमक जाए कुछ नही कहा जा सकता । मंगलबार को फिर एक किसान को 16 कैरेट 10 सेण्ट का लगभग पचास लाख कीमती हीरा (Diamond) मिला है ।
जानकारी के अनुसार पन्ना जिले के जरूआपुर निवासी दिलीप मिस्त्री ने अपनी निजी भूमि में हीरा की खदान फरवरी 2024 में स्वीक्रत कराई थी जिसमें आज 16 कैरेट 10 सेण्ट का उज्ज्वल किस्म का हीरा मिला है जिसे उसने हीरा कार्यालय में जमा करा दिया है । हमारे पन्ना जिला ब्यूरो से चर्चा के दौरान दिलीप मिस्त्री ने बताया कि उसने अपनी निजी भूमि में चार पार्टनरों के साथ मिलकर हीरा खदान लगायी थी जिसमें सरपंच प्रकाश मजूमदार,भरत मजूमदार एवं संतू यादव शामिल हैं नीलामी के बाद जो भी पैसा मिलेगा वे आपस में चारों बराबर बांटलेंगे ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved