• img-fluid

    महिला तहसीलदार और विद्युत अमले पर किसान पिता-पुत्र ने किया हमला

  • December 23, 2020

    • खेत पर चलने वाले टयूबवेल के बिजली के बिल को वसूलने गई थी टीम

    भोपाल। खेत पर चलने वाले टयूबवेल के बिजली के बिल को वसूलने गई महिला अधिकारी व बिजली विभाग के अमले के साथ किसान व उसके बेटे ने बदसलूकी कर दी। इस दौरान एक कर्मचारी के साथ मारपीट भी की गई। पुलिस ने शिकायत मिलने पर शासकीय कार्य में बाधा डालने का प्रकरण दर्ज कर कर लिया है। सूखी सेवनिया पुलिस ने बताया कि ग्राम देहरी गांव के किसान दीवान सिंह ने कई महीनों से बिजली का बिल नहीं भरा था। उसने खेत पर ट्यूबवेल व अन्य बिजली के उपकरण चलाने के लिए कनेक्शन तो ले रखा था लेकिन बिल नहीं भर रहा था। बिल बढ़ते-बढ़ते 93 हजार रुपए हो गया था। बिजली विभाग की ओर से उसे कई बार नोटिस देकर बिल भरने को कहा गया था लेकिन इसके बाद भी उसने बिल नहीं भरा। बिल वसूली के लिए कल बिजली विभाग के अमले के साथ तहसीलदार रजनी सहदेव दीवान सिंह के घर पर पहुंचीं थी। उन्होंने दीवान सिंह को बिल भरने की समझाइश दी। पहले तो दीवान सिंह आनाकानी करता रहा बाद में उसने बिल भरने से साफ तौर पर इंकार ही कर दिया। दीवान सिंह ने जब किसी भी हालत में बिल भरने के लिए हामी नहीं भरी तो तहसीलदार द्वारा उसकी मोटरसाइकिल की कुर्की की प्रक्रिया शुरू कर दी। कुर्की होते देख दीवान सिंह, हीरालाल व दीवान सिंह का बेटा विफर गया। उसने सरकारी अमले के साथ झूमाझटकी शुरू कर दी। एजाज नाम के कर्मचारी को इस दौरान हाथ में चोट आई। एक अन्य कर्मचारी भी घायल हुआ है। इसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को कर दी गई। पुलिस ने दीवान सिंह, उसके बेटे व हीरालाल के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने व झूमाझटकी का प्रकरण दर्ज कर लिया है। आरोपियों की अभी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को आज गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

    Share:

    तमिलनाडु : कोरोना प्रतिबंधों के साथ जल्लीकट्टू के आयोजन की अनुमति

    Wed Dec 23 , 2020
    चेन्नई । तमिलनाडु सरकार ने बुधवार को आगामी वर्ष 2021 में कोरोना प्रतिबंधों के साथ बैलों को काबू में करने वाले पारंपरिक खेल जल्लीकट्टू को आयोजित करने की अनुमति दे दी है। सरकार ने केंद्र के कोरोना सुरक्षा प्रोटोकॉल के साथ इस कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति दी है। सरकारी आदेश के अनुसार इस दौरान […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved