• img-fluid

    राहुल गांधी से किसान ने की गहलोत सरकार की शिकायत, कहा- बिजली का बिल ज्‍यादा आता है

  • December 12, 2022

    माधोपुर: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) का आज राजस्थान में 8वां दिन है. आज यात्रा बूंदी जिले से सवाई माधोपुर जिले में प्रवेश कर चुकी है. सवाईमाधोपुर जिले में प्रवेश करते ही राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने खिजूरी गांव में टी ब्रेक लिया. राहुल गांधी एक किसान वेणीप्रसाद मीणा के घर पर चाय के लिए रुके. इस दौरान किसान ने राहुल गांधी को कहा कि उसका बिजली का बिल ज्यादा आता है. बिजली के बिल में भी कोई छूट नहीं मिल रही है.

    बिजली कर्मचारी मीटर रीडिंग के लिए आते नहीं है. मनमर्जी के बिल भेजते हैं. किसान यहीं नहीं रुका और उसने राहुल गांधी के सामने पूरी भड़ास निकालते हुए कहा कि पूरे गांव के यही हाल हैं. उसे खाद के लिए भी संघर्ष करना पड़ रहा है. खाद का जो कट्टा 270 रुपये का आता है वो कालाबाजारी के चलते 600 रुपये में खरीदने के लिए मजबूर हो रहे हैं. वहीं उसके लिए भी लंबी लाइन में लगना पड़ता हैं.

    किसान वेणीप्रसाद मीणा ने बताया कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि राहुल गांधी उनके घर आएंगे. सुबह 5 बजे उनकी टीम के लोग आए और कहा कि राहुल गांधी आपके यहां टी ब्रेक करना चाहते हैं. हमने भी तुरंत कह दिया, पधारो. टी ब्रेक के दौरान राहुल के साथ उनकी बहिन प्रियंका गांधी वाड्रा भी मौजूद रही. उन्होंने भी सबके साथ फोटो खिंचवाई.

    किसान की बेटियों के सिर पर हाथ रखकर कहा-खूब पढ़ो
    राहुल गांधी जिस किसान वेणीप्रसाद मीणा के घर पर रुके थे उनके तीन बेटियां और दो बेटे हैं. राहुल ने घर से निकलते समय किसान की बेटियों के सिर पर हाथ रखा. राहुल ने उनसे उनकी पढ़ाई के बारे में पूछा और कहा खूब पढ़ाई करो. मन लगाकर पढ़ाई करना. वहीं उन्होंने सभी बच्चों को चॉकलेट भी दी. घर पर मौजूद किसान के 6 साल के भतीजे को गोद मे लेकर उसे चॉकलेट खिलाई और फोटो खिंचवाई.


    राहुल-राहुल चिल्लाए तो बुलाया पास
    राहुल गांधी टी ब्रेक के लिए किसान के घर की छत पर पहुंचे. उस दौरान उससे एक मकान छोड़ कर दो किसान भरतलाल मीणा और गोपाल गुर्जर अपने घर की छत पर मौजूद थे. दोनों राहुल गांधी-राहुल गांधी चिल्ला रहे थे. राहुल ने दोनों को देखा तो अपने पास बुला लिया. छत पर पहुंचने के बाद राहुल ने दोनों किसानों से आत्मीयता के साथ मुलाकात की. किसान भरतलाल मीणा ने बताया कि राहुल ने उनसे उनका नाम पूछा. क्या काम करते हो यह भी पूछा.

    राहुल ने ऐसी चीजें ऑफर की जो हमने कभी देखी भी नहीं थी
    किसानों ने जब बताया कि वे खेती करते हैं तो राहुल ने पूछा कि कितनी जमीन है. क्या क्या उगाते हो. दोनों ने किसानों ने बताया कि राहुल ने उनके साथ गर्मजोशी से कई बार हाथ मिलाया. कंधे पर हाथ रखकर फोटो भी खिंचवाई. किसान गोपाल गुर्जर ने बताया कि राहुल ने हमें अपने साथ नाश्ता करने का भी ऑफर दिया. उन्होंने हमें ऐसी ऐसी चीजें ऑफर की जो हमने कभी देखी भी नहीं थी. दोनों कहा कि हम राहुल गांधी से मिलकर काफी खुश हैं.

    Share:

    Doogee जल्‍द ला रही तगड़ा स्‍मार्टफोन, 40 दिन तक चलेगी बैटरी, देखें कितनी होगी कीमत

    Mon Dec 12 , 2022
    नई दिल्‍ली। टेक कंपनी Doogee हमेशा से ही रग्ड स्मार्टफोन्स के लिए जाना जाता है. इसके रग्ड स्मार्टफोन काफी पॉपुलर और ट्रेंड में रहते हैं. Doogee बहुत जल्द एक और धमाकेदार रग्ड स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है, जिसका नाम Doogee V30 है. फोन की स्पेक्स शीट और कीमत का खुलासा हो गया है. सामने आई […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved