img-fluid

कर्ज तले दबे किसान ने की आत्महत्या, प्रशासन जुटा कारण जानने

January 22, 2022

विदिशा। पुरागुसाईं के किसान ने कर्ज (Farmer of Purugusai took loan) के बोझ तले आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। यह दाबा मृतक के परिजन कर रहे हैं। सूचना मिलने पर प्रशासन के आला अफसर मौके पर पहुंचे और शनिवार को किसान के शव का पोस्टमार्टम (post mortem of dead body) कराया गया। इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया। परिजन बैंक कर्ज  (kin bank loan) और फसल बर्बादी सहित सोसायटी से परेशान होकर आत्महत्या करने की बात कर रहे हैं। वहीं प्रशासन ने प्रेस नोट जारी कर कहा कि ऐसा कुछ नहीं है।

ग्यारसपुर तहसील के ग्राम पूरा गुसाईं निवासी 45 वर्षीय रामचरण यादव पुत्र अमर सिंह यादव ने खेत पर जाकर शुक्रवार की रात्रि में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। परिजनों का कहना है कि पिछले वर्ष धान की फसल खराब होने से सोसायटी एवं बैंकों की अदाएगी नहीं हो पा रही थी। ग्राम पुरागोसाई तहसील ग्यारसपुर के निवासी रामचरण पुत्र अमरसिंह यादव ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उनके और पिता के नाम 18 बीघा जमीन ग्राम पूरा गोसाई में है। मृतक का पोस्टमार्टम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ग्यारसपुर में किया गया। तत्पश्चात ग्राम में ही उनका अंतिम संस्कार किया गया। उनके परिवार में माता पिता, 2 लड़के एवं एक लड़की और भाई है। उन्होंने कुछ समय पूर्व ही बेटी का ब्याह किया था। कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस जांच कर रही है।



फसल से संबंधित जांच में ग्राम वासियों द्वारा इस बार मावठ की वर्षा होने से अच्छी फसल हुई है। परिवार जनों ने बताया की उन्हें कोई भी नोटिस ना ही बैंक और ना ही तहसील कार्यालय से प्राप्त हुआ । परिजनों और ग्राम वासियों से बात करने पर उन्होंने मृतक को हसमुख और मेहनती बताया।मृतक के भाई प्रीतम यादव ने बताया कि परिवार का भरण पोषण भाई करते थे हम सब लोग अनाथ हो गए हैं उनका कहना है कि कर्ज के कारण भाई ने यह कदम उठाया किसान मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष राजा भैया ने कहा है कि बैंकों के कर्ज के कारण किसान ने यह कदम उठाया है हम शासन-प्रशासन से मांग करते हैं कि किसान को उचित मुआवजा एवं जो कर्ज लिया गया था वह माफ किया जाए। एसडीएम ब्रजेंद्र रावत द्वारा फोन पर चर्चा के दौरान बताया गया की फसल को नुकसान नहीं हुआ है नही यहां ओले गिरे पानी गिरने से फसल और अच्छी हो गई न नही यह बैंक की कोई वसूली चल रही है। तहसीलदार सिद्धार्थ सिंगला का कहना था कि परिजनों से चर्चा हुई है। बैंक कर्ज का बता रहे हैं। लेकिन ऐसा समझ में नहीं आ रहा है।

एसडीएम बृजेन्द्र यादव ने बताया कि मृतक किसान के परिवार को न तो कोई बैंक से नोटिस जारी हुआ और न तहसील से कर्ज होता तो नोटिस जरूर बैंक देती। इसके अलावा मावठा गिरने से अच्छी फसल पैदा हुई है। चारों भाईयों पर 8-8 बीघा सिंचित जमीन है। फिर भी दुर्घटना हुई है। पुलिस मौत के कारणों की जांच कर रही है।एजेंसी

Share:

जयंती विशेष: भुलाये नहीं भूलेगी नेताजी सुभाष की स्मृति

Sun Jan 23 , 2022
– योगेश कुमार गोयल 23 जनवरी 1897 की उस अनुपम बेला को भला कौन भुला सकता है, जब उड़ीसा के कटक शहर में एक बंगाली परिवार में नामी वकील जानकी दास बोस के घर भारत के स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में चमकने वाला एक ऐसा वीर योद्धा जन्मा था, जिसे पूरी दुनिया ने नेताजी के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved