खेड़ाखजुरिया। मनरेगा योजना के अंतर्गत खेड़ाखजुरिया से पिपलियानाथ पहुंच खेत सड़क विगत लगभग दो वर्षों से लम्बित पड़ी हुई है, जिसके कारण ग्राम वासियों को आए दिन परेशान होना पड़ रहा है। ग्राम पंचायत सचिव रमेश शर्मा से प्राप्त जानकारी के अनुसार सन 2021 में मनरेगा योजना के तहत खेड़ाखजुरिया से लेकर पिपलियानाथ काकड़ पहुंच खेत सड़क योजना फाइल बनाकर उच्चाधिकारियों को प्रेषित कर दी गई थी। उक्त सड़क के निर्माण सुकृति नहीं मिलने से अभी तक कार्य प्रारंभ नहीं हो पाया है। गौरतलब है कि उक्त सड़क योजना से लगभग 35 से अधिक किसान परिवार जुड़े हुए हैं। यह परिवार खेतों पर ही मकान बनाकर निवासरत है। खेत से प्रतिदिन जरूरतमंद सामग्रियों को प्राप्त करने के लिए स्थानीय बाजार में आना जाना लगा रहता है। उक्त मार्ग से प्रतिदिन परेशान होकर आवागमन करना पड़ रहा है। विशेषकर बारिश के दिनों में यह मार्ग बिल्कुल खस्ताहाल हो जाता है मार्ग पर कीचड़ पसरा रहता है, जिसमें दो पहिया वाहन तो ठीक से पैदल भी निकलना मुश्किल हो जाता है।
संबंधित किसान परिवारों द्वारा ग्राम पंचायत से यह सड़क योजना में बनाने की गुहार लंबे समय से की जा रही है। परंतु अभी तक उक्त मार्ग स्वीकृत होकर कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है। मार्ग से जुड़े किसानों का कहना है कि चुनाव के समय सरपंच, जनपद सदस्य, जिला पंचायत सदस्य, विधायक पद के उम्मीदवार उन्हें उक्त सड़क निर्माण करवाने का आश्वासन देकर वोट पर प्राप्त कर लेते हैं। परंतु जीतने के बाद उस दशा लौट कर नहीं जाते है। ग्रामीणों का गुस्सा इस बार त्रिस्तरीय पंचायत में काफी देखने को मिला जहां पर वोट मांगने जाने वालों को उन्होंने चुनाव का बहिष्कार करने की बात कही थी। सरपंच, जनपद सदस्य, जिला पंचायत सदस्य आदि ने आदि उम्मीदवारों ने एक बार पुन: ग्रामीणों को आश्वस्त किया था कि जीतने के बाद ही सड़क का निर्माण करवा दिया जाएगा। परंतु चुनाव कितने दिन बाद भी एक भी जीता हुआ प्रत्याशी इन किसानों की समस्या और किसी प्रकार का ध्यान नहीं दिया है। उक्त मार्ग पर आवागमन करने वाले परमानंद, रामसिंह परिहार, दीपक भानेज, घनश्याम, सुमेर वर्मा, भेरूलाल चौधरी, पर्वतलाल बारिया, जीवनसिंह परिहार, नागुलाल वर्मा, मदनलाल शेखावत, लाखनसिंह परिहार आदि ने ग्राम पंचायत एवं संबंधित विभाग के उच्च अधिकारियों से उक्त खेत सड़क स्वकृति प्रदान कर करने की मांग की गई है।
इनका कहना
द्य खेड़ाखजूरिया से पिपलियानाथ कांकड़ पहुंच खेत सड़क निर्माण की फाइल बनाकर भेज दी है। प्रशासनिक स्वीकृति मिलने के बाद कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।
रमेश शर्मा, सचिव ग्राम पंचायत खेड़ाखजूरिया
द्य उक्त सड़क निर्माण का शीघ्र कार्य प्रारंभ करवाने के लिए प्रशासनिक स्वीकृति प्राप्त करने का प्रयास कर रहे हैं। जैसे ही स्वीकृति मिल जाएगी। सड़क का निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।
शिवनारायण परिहार, सरपंच ग्राम पंचायत खेड़ाखजूरिया
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved