img-fluid

हाइवे से मकला तक खेत की सड़क बनवा रहे, ग्रामीणों को 4 किमी का फेरा नहीं लगाना पड़ेगा

June 18, 2023

नागदा। किसानों को अपने खेत पर जाने के लिए सुलभ रास्ता प्रदान करने हेतु युवा उद्यमी मोतीसिंह शेखावत खेत सड़क बनवा रहे हैं। शेखावत के प्रयासों से अब तक 70 किमी की सड़क बनवाई जा चुकी है। इसी कड़ी में ग्राम मकला में हाइवे से गांव तक खेत सड़क का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर शेखावत का स्वागत किया गया। शेखावत ने बताया कि सड़क बनने से ग्रामीणों को 4 किमी का लंबा फेरा नहीं लगाना पड़ेगा। इस अवसर पर गंगाराम गुर्जर, बापूसिंह, रामेश्वर गुर्जर, मनोहर, मुकेश, दरबारसिंह, गुलाबसिंह, करणसिंह, कुशालसिंह, लालसिंह, गुलाबसिंह, दातारसिंह आदि मौजूद थे।

Share:

किसान उत्पाद कंपनी को क्षेत्र के उत्थान के लिए कड़ी मेहनत की जरुरत

Sun Jun 18 , 2023
बेरछा में किसान संगोष्ठी में बोले विशेषज्ञ नागदा। मिलेट फॉर्मिंग को बढ़ावा देने के लिए शनिवार को ग्राम बेरछा में किसान संगोष्ठी आयोजित की गई। ग्रेसिम जनसेवा ट्रस्ट व बाएफ लाइवलीहुड्स मप्र द्वारा क्रियान्वित आरएसएडीपी परियोजना के तहत आयोजित इस संगोष्ठी में ग्रेसिम के सीएसआर हेड सतीश भुवीर प्रमुख रुप से शामिल हुए। संगोष्ठी में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved