फरीदाबाद। पलवल-सोहना (Palwal-Sohna) मार्ग स्थित गांव घुघेरा के पास सोमवार रात विधायक (MLA) की स्टीकर लगी तेज रफ्तार स्कॉर्पियो (scorpio) की टक्कर से ईको कार सवार बुजुर्ग, उनके पुत्र और पुत्रवधु की मौत हो गई। आरोपी स्कॉर्पियो कार सवार यूपी के कासगंज विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक (BJP MLA) देवेन्द्र सिंह (Devendra Singh) का भतीजे है। हादसे में उसे भी चोट आई है। मौके पर लोगों को जुटता देखकर वह साथियों संग कार छोड़कर भाग गया।
गांव घुघेरा के स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसा इतना जबरदस्त था कि उसकी तेज आवाज सुनकर वह सहम गए। एक पल के लिए उन्हें लगा कि कहीं बम या रसोई गैस सिलेंडर फटा है। गांव के अधिकांश लोग घरों से बाहर निकल आए। घर से बाहर उन्होंने एक कार पलटी देखी और उसमें से चीख-पुकार की आवाजें आ रही थी। सभी कार की ओर दौड़े। तुरंत डायल-112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी गई। साथ ही गांव में मौजूद एंबुलेंस की मदद से घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया।
स्थानीय लोगों ने कहा कि हादसे में आरोपी पक्ष से चोट आई है। लेकिन वह उनके पहुंचने से पहले ही कार छोड़कर मौके से फरार होने में सफल रहे। कार पर विधायक और उत्तर प्रदेश विधान सभा का स्टीकर चस्पा है। पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि सूचना मिलते ही वह भी मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य में जुट गए। पुलिस विभिन्न पहलूओं से मामले की जांच में जुटी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved