• img-fluid

    Faridabad : हनीट्रैप में फंसकर व्‍यापारी ने किया सुसाइट, Instagram पर हुई थी मह‍िला से दोस्‍ती

  • June 17, 2021

    फरीदाबाद । द‍िल्‍ली (Delhi) से सटे हर‍ियाणा के फरीदाबाद (Faridabad) से हनीट्रैप (honeytrap) का सनसनीखेज मामला सामने आया है। हनीट्रैप में फंसे फरीदाबाद सेक्टर-16 निवासी 60 साल के व्यापारी ने बुधवार को सेक्टर-17 में प्राइवेट स्कूल के सामने खुद को आग लगाकर आत्महत्या (suicide) कर ली। सूचना पर पुलिस की फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और सबूत जुटाए। पुल‍िस ने बताया क‍ि व्‍यापारी की सोशल मीड‍िया पर एक मह‍िला से दोस्‍ती हुई और बाद में उसने ही ब्‍लैकमेल करना शुरू कर द‍िया। माना जा रहा है क‍ि इसी के चलते व्‍यापारी ने इतना घातक कदम उठा ल‍िया।

    पुलिस के मुताबिक, फरीदाबाद के सेक्टर-16 निवासी व्यापारी की पहचान कुछ समय पहले इंस्टाग्राम के जरिए एक महिला से हुई थी। दोनों ने एक दूसरे के मोबाइल नंबर ले लिए और फोन पर बातचीत करने लगे। महिला उनसे ई-वॉलेट में थोड़े-थोड़े रुपये मंगवाती रही। इसके बाद उसने मिलने के लिए होटल में बुलाया। एक व्यक्ति और अन्य महिला भी होटल में पहुंच गए। वहां उन्होंने विडियो बना ली।


    व्‍यापारी को कर रहे थे ब्‍लैकमेल
    इसके बाद व्‍यापारी को ब्लैकमेल (blackmail) करना शुरू कर दिया। कुछ रुपये ये लोग उनसे ऐंठ चुके थे, मगर पीछा नहीं छोड़ रहे थे। अब उन्होंने तीन लाख रुपये और मांगे थे। उन्होंने इस संबंध में पुलिस को शिकायत दी थी। मंगलवार को ही मामले की जांच क्राइम ब्रांच सेक्टर-17 को सौंपी गई थी।

    आरोप‍ियों पर होगी कार्रवाई
    इसी बीच व्‍यापारी ने सेक्टर-16 में आत्मदाह कर लिया। पुलिस की फरेंसिक टीम ने भी मौके से सबूत जुटाए हैं। सेक्टर-17 थाना प्रभारी नरेश कुमार ने बताया कि आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।

    Share:

    रुचि ग्लोबल के तीन डायरेक्टरों के घर-दफ्तर पहुंची जांच एजेंसी, 188 करोड़ के बैंक घोटाले की जांच में सीबीआई ने इंदौर में भी मारे छापे

    Thu Jun 17 , 2021
    इंदौर। पिछले दिनों बाबा रामदेव (Baba Ramdev) के पतंजलि ग्रुप (Patanjali Group) द्वारा खरीदी गई इंदौर की रुचि ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड (Ruchi Global Pvt Ltd) के खिलाफ 188 करोड़ के बैंक घोटाले की जांच करने के लिए सीबीआई (CBI) ने इंदौर में उसके डायरेक्टरों के घरों सहित तीन शहरों के एक दर्जन स्थानों पर छापे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved