फरीदाबाद। फरीदाबाद की क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 प्रभारी विमल राय की टीम ने ग्रीन फील्ड एरिया में हुई लूट की वारदात को मात्र 24 घंटे के अंदर सुलझाते हुए मुख्य आरोपी सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने मुख्य आरोपी मनजीत उर्फ सूरड़ा, सुरेंद्र उर्फ चैंगो, राजेश उर्फ नीटू को गिरफ्तार किया है। उपरोक्त तीनों आरोपी गांव मनाना समालखा जिला पानीपत के रहने वाले हैं।
एसीपी धारणा यादव ने बताया कि 16 अगस्त 2020 को चार नकाबपोश अपराधियों ने ग्रीन फील्ड एरिया में रहने वाले गोल्डी राजीव संतो (शिकायतकर्ता) के घर में रात के समय पूरे परिवार को बंधक बना कर हथियार के बल पर सोने के आभूषण, मोबाइल फोन, हार्ड डिस्क लूट कर पीडि़त को उसी की गाड़ी में बैठा कर घर से दूर लेकवुड सिटी तक ले जाकर वहां से फरार हो गए थे। पूछताछ पर मुख्य आरोपी मनजीत ने बताया कि वह जुआ खेलने व खिलाने का काम करता है उसके ऊपर 80 लाख रुपए का कर्जा हो चुका था जिसके चलते उसने गांव के ही रहने वाले अन्य 3 आरोपियों सुरेंद्र उर्फ चैंगो, राजेश उर्फ नीटू, अंकित उर्फ अंकी के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था।
आरोपी मनजीत अपने साले मनोज के साथ दिल्ली एनसीआर एरिया फरीदाबाद, गुरुग्राम में बाउंसर की नौकरी कर चुका है। मनजीत ओमेक्स सोसाइटी फरीदाबाद में बाउंसर की नौकरी कर चुका है और पीडि़त के परिवारों को तभी से ही जानता है। ग्रीन फील्ड में रहने से पहले पीडि़त परिवार ओमेक्स की सोसाइटी में ही रहते थे जहां पर आरोपी मनजीत बाउंसर की नौकरी करता था। गोल्डी राजीव संतो शिकायतकर्ता ने जब ग्रीन फील्ड में मकान खरीदा तो आरोपी मनजीत को शक हो गया था कि पीडि़त परिवार के पास दो ढाई करोड रुपए कैश है।
आरोपी मनजीत ने सोचा कि अगर उसकी डकैती की योजना सफल हो जाती है तो वह जुए में हारा 80 लाख रुपए का अपना कर्जा भी उतार देगा और उसके पास पैसे भी हो जाएंगे। क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 ने मुख्य आरोपी मनजीत के साले मनोज को हिरासत में ले लिया है आरोपी से पूछताछ जारी है। उपरोक्त गिरफ्तार 3 आरोपियों को आज अदालत में पेश कर रिमांड पर लेकर वारदात के संबंध में पूछताछ कर वारदात में प्रयोग हथियार, गाड़ी और सोने के आभूषण, मोबाइल फोन, हार्ड डिस्क को बरामद किया जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved