नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) का बॉक्सर वाला अंदाज लोगों के दिलों में बस गया है. फिल्म ‘तूफान’ (Toofan) ने रिलीज के साथ ही जहां जमकर तारीफें बटोरी वहीं अब यह फिल्म साल 2021 की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म बनकर सामने आई है. OTT प्लेटफॉर्म अमेजॉन प्राइम वीडियो ने डेटा जारी किया है, जिसमें इस साल अब तक के लॉन्च-सप्ताह के भीतर अपनी हाई स्ट्रीमिंग प्रोजेक्ट्स का खुलासा किया गया है.
पहले हफ्ते में सबसे ज्यादा देखी गई फिल्म
एक्टर फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) की ‘तूफान’ (Toofan) विश्व स्तर पर रिलीज होने के पहले सप्ताह के भीतर सबसे ज्यादा देखे जाने वाले वीडियो के रूप में टॉप पर है. ओटीटी प्लेटफॉर्म द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, राकेश ओमप्रकाश मेहरा निर्देशित इस फिल्म को प्राइम वीडियो इंडिया पर अपने शुरुआती सप्ताह में किसी भी अन्य हिंदी फिल्म की तुलना में अधिक ग्राहकों ने देखा. फिल्म को भारत के 3,900 प्लस से अधिक कस्बों और शहरों में और दुनिया भर के 160 से ज्यादा देशों और क्षेत्रों में देखा गया है.
ये फिल्में भी हैं लिस्ट में शामिल
इसके अलावा, अन्य भारतीय भाषाओं की कैटेगरी में और क्षेत्र में विश्व स्तर पर, फिल्म ‘नरप्पा’ (तेलुगु), ‘सरपट्टा परंबरई’ (तमिल) और ‘मलिक’ (मलयालम), भारत के 3,200 से अधिक कस्बों और शहरों में और 150 से अधिक देशों में देखी गईं.
वेबसीरीज लिस्ट में ये है नंबर 1
वेब शो की श्रेणी में, आदर्श गौरव का ‘हॉस्टल डेज 2’ अपने लॉन्च के केवल एक सप्ताह के भीतर युवा दर्शकों के बीच सबसे फेवरेट शो बनकर सामने आया है. जिसमें भारत के 3,600 प्लस कस्बों और शहरों से और 100 प्लस से अधिक दुनिया भर के देशों और क्षेत्रों के दर्शकों की संख्या थी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved