इंदौर। शहर में पहले वरिष्ठ अधिकारियों का ट्रांसफर होने पर इस तरह की विदाई दी जाती थी, लेकिन कल शहर में तीन पुलिसकर्मियों को अनोखी विदाई दी गई। स्टाफ एक को ढोल-धमाके और घोड़े पर बैठाकर तो दो को कार को धक्का देकर ऑफिस के बाहर तक लेकर गया।
कल भंवरकुआं थाने के एएसआई रामप्रसाद मालवीय रिटायर हुए। पहले भंवरकुआं थाने के स्टाफ ने उनका थाने में हारफूल से स्वागत किया और फिर ढोल-धमाके के साथ घोड़े पर बैठाकर थाने से बाहर तक लेकर आए। ये देखने के लिए वहां आने-जाने वालों का मजमा लग गया था। दूसरा मामला यातायात विभाग से रिटायर हुए एएसआई निरंजन कौशिक और हेड कांस्टेबल कृष्णगोपाल परिहार का है। इन लोगों ने लंबे समय तक यातायात विभाग में सेवा दी थी। कोरोना काल में भी बहुत अच्छा काम किया था।
खास बात यह रही कि इन दोनों का रिकार्ड साफ-सुथरा रहा। इसके चलते डीसीपी ट्रैफिक मनीष अग्रवाल ने उनका हारफूलों से सम्मान किया और फिर यातायात विभाग के स्टाफ ने गाड़ी में बैठाया और पुराने एसपी ऑफिस के अंदर से बाहर तक कार को पूरा स्टाफ धक्का लगाकर लाया। इस दौरान सभी ने उनको नई पारी की शुरुआत के लिए शुभकामना दी। यूं तो कुछ समय से रिटायर होने वाले पुलिसकर्मियों को किसी वरिष्ठ अधिकारी द्वारा ऑफिस में बुलाकर विदाई दी जाती है, लेकिन ये दोनों मामले कुछ अलग रहे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved