• img-fluid

    फरीद जकारिया ने नेतन्याहू को बताया दुनिया का ‘सबसे चतुर खिलाड़ी’!

  • October 12, 2024

    नई दिल्‍ली। सीनियर पत्रकार और जिओपॉलिटिकल एक्सपर्ट फरीद जकारिया ने इजरायली प्रधानमंत्री को चतुर खिलाड़ी बताया है. उन्होंने कहा कि पश्चिम एशिया में ‘खतरे का वास्तविक दौर’ चल रहा है, जो इस बात की संभावना है कि अगर इजरायल और ईरान (Israel- Iran War) के बीच सीधी जंग होती है, तो यह पूरी तरह से क्षेत्रीय युद्ध में बदल सकता है. जकारिया ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को दुनिया के ‘सबसे चतुर खिलाड़ियों’ में से एक बताया और कहा कि वह अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों का लाभ उठाते हुए अगले 30 दिनों में इस इलाके में अधिक स्वतंत्रता के साथ काम करने की कोशिश करेंगे. उन्‍होंने कहा कि “यहूदी राष्ट्र द्वारा क्षेत्र में ईरान समर्थित संगठनों के खिलाफ कार्रवाई करने के फैसले के बाद अब फोकस गाजा में इजरायल के युद्ध से हट गया है.”



    जकारिया ने कहा, “इजरायल जो करने की कोशिश कर रहा है, वह उत्तरी इजरायल में (ईरानी प्रॉक्सी संगठनों द्वारा) लगातार रॉकेट फायरिंग की इस गतिशीलता को खत्म करना है. इसलिए वे पीछे हट रहे हैं और अब वे खुद से पूछना शुरू कर रहे हैं कि क्या उन्हें ईरान के खिलाफ ही जवाबी कार्रवाई करनी चाहिए.”

    जकारिया ने पिछले हफ्ते ईरान द्वारा इजरायल पर किए गए बैलिस्टिक मिसाइल हमले का जिक्र करते हुए कहा, “इसलिए मैं कहता हूं कि यह खतरे का वक्त है, क्योंकि अब इजरायल और ईरान के बीच सीधे तनाव बढ़ने की संभावना है. ईरान भले ही बहुत पॉवरफुल देश न हो, लेकिन यह हिज्बुल्लाह जैसा मिलिशिया भी नहीं है. यह 80 मिलियन की आबादी वाला एक मजबूत देश है और दुनिया के सबसे बड़े पेट्रोलियम निर्यातकों में से एक है.”

    संघर्ष में अमेरिका की भूमिका के बारे में बात करते हुए, जकारिया ने कहा कि वाशिंगटन इजरायल को ईरान पर हमला करने के सिलसिले में मनाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन इस तरह से कि यह “खतरनाक रूप से उग्र” न हो. इसका मतलब है कि (ईरान के) परमाणु स्थलों और तेल रिफाइनरियों पर हमला न करें.

    जब उनसे पूछा गया कि अगर ईरान के साथ इजरायल का बढ़ता संघर्ष युद्ध में बदल जाता है, तो क्या अमेरिका सीधे लड़ाई में शामिल होगा, तो जकारिया ने कहा, “मेरा अनुमान है कि अमेरिका इस मामले में बाहर रहने की कोशिश करेगा, सिवाय इसके कि वह इजरायल को रक्षात्मक तकनीक और रक्षात्मक मदद प्रदान करेगा. अगर ईरानी रॉकेट इजरायली शहरों पर बरसते हैं, तो अमेरिका उन्हें रोकने की कोशिश करेगा लेकिन मुझे नहीं लगता कि अमेरिका सीधे तौर पर इसमें शामिल होगा.”

    Share:

    US : डोनाल्ड ट्रंप ने 80 मिनट के भ्रामक भाषण में प्रवासियों पर बोला हमला, बोले-'असभ्य और जानवर लोगों का कब्जा'

    Sat Oct 12 , 2024
    वॉशिंगटन। अमेरिका (America) में राष्ट्रपति चुनाव (presidential election) को अब एक महीने से भी कम समय बचा है। ऐसे में डेमोक्रेट्स (Democrats) और रिपब्लिकन उम्मीदवार (Republican candidates) लगातार अपने अपने मुद्दों को आगे रख रहे है। जहां उपराष्ट्रपति कमला हैरिस (Kamala Harris) प्रवासियों का बचाव करती नजर आती हैं। वहीं, डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) लगातार […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved