img-fluid

Fardeen Khan ने घटाया 18 किलो वजन, बदला अपना पूरा लुक

March 23, 2021

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता फरदीन खान (Bollywood actor Fardeen Khan) ने इन दिनों अपने Transformation को लेकर जबरदस्त सुर्खियों में बने हुए हैं। काफी समय तक Lime light से दूर रहने के बाद उन्होंने एक बार फर से Comeback की तैयारी कर ली है। इसके लिए उन्होंने पहले अपनी fitness पर ध्यान दिया, वहीं अब फरदीन खान (Fardeen Khan) ने अपना Look Transform कर दिया है। हाल ही में उनकी जो तस्वीरें सामने आई हैं, उन्हें देखकर फैंस हैरान रह गए हैं। फरदीन खान ने अपने हेयर स्टाइल में भी मेजर चेंजेज कर डाले हैं।

फरदीन खान को हाल ही में पैपराजी ने एक सलून के बाहर स्पॉट किया है, उस दौरान वो अपने चेहरे को मास्क से ढके दिखाई दिए थे। वहीं अब फरदीन की सलून के अंदर से तस्वीरें सामने आई हैं। इन तस्वीरों में फरदीन को पहचानना मुश्किल हो रहा है। ये तस्वीरें हेयरस्टाइलिस्ट Aalim Hakim ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर साझा की हैं। इन फोटोज में फरदीन डेनिम शर्ट और ब्लैक शेड्स में नजर आ रहे हैं। वहीं Aalim पीछे से फरदीन की मिरर फोटो लेते नजर आ रहे हैं।

 

इस तस्वीर में फरदीन खान का अंदाज फैंस को खूब पसंद आ रहा है। हर कोई उनके ट्रांस्फॉर्मेशन की जमकर तारीफें करता दिखाई दे रहा है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में कयास लगाए जा रहे हैं फरदीन जल्द ही बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं। यही कारण है कि वो अपने लुक्स और फिटनेस पर इस तरह ध्यान दे रहे हैं।



बता दें कि साल 2020 में एक इंटरव्यू के दौरान फरदीन ने 18 किलो वजन घटाने को लेकर खुलकर बात की थी। उन्होंने बताया था कि वो फिटनेस हासिल करने के बाद खुद को 25 की उम्र का महसूस करना चाहते हैं। फिल्म ‘प्रेम अगन’ से बॉलीवुड डेब्यू करने वाले फरदीन लगभग एक दशक से फिल्मों से दूर हैं।

Share:

क्‍या संयुक्‍त अरब अमीरात तैयार कर रहा India-Pakistan के बीच शांति का रास्‍ता

Tue Mar 23 , 2021
अबूधाबी। भारत और पाकिस्‍तान (India and Pakistan) के बीच वर्षों से रिश्‍तों पर जमी बर्फ अब पिघलने लगी है। भारत और पाकिस्‍तान (India and Pakistan) के दोनों ही देशों के नेता अब शांति (Peace) की बात करने लगे हैं। यही नहीं पाकिस्‍तान के पीएम इमरान खान (PM Imran Khan) के कोरोना संक्रमित (Corona infected) होने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved