नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता फरदीन खान (Bollywood actor Fardeen Khan) ने इन दिनों अपने Transformation को लेकर जबरदस्त सुर्खियों में बने हुए हैं। काफी समय तक Lime light से दूर रहने के बाद उन्होंने एक बार फर से Comeback की तैयारी कर ली है। इसके लिए उन्होंने पहले अपनी fitness पर ध्यान दिया, वहीं अब फरदीन खान (Fardeen Khan) ने अपना Look Transform कर दिया है। हाल ही में उनकी जो तस्वीरें सामने आई हैं, उन्हें देखकर फैंस हैरान रह गए हैं। फरदीन खान ने अपने हेयर स्टाइल में भी मेजर चेंजेज कर डाले हैं।
फरदीन खान को हाल ही में पैपराजी ने एक सलून के बाहर स्पॉट किया है, उस दौरान वो अपने चेहरे को मास्क से ढके दिखाई दिए थे। वहीं अब फरदीन की सलून के अंदर से तस्वीरें सामने आई हैं। इन तस्वीरों में फरदीन को पहचानना मुश्किल हो रहा है। ये तस्वीरें हेयरस्टाइलिस्ट Aalim Hakim ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर साझा की हैं। इन फोटोज में फरदीन डेनिम शर्ट और ब्लैक शेड्स में नजर आ रहे हैं। वहीं Aalim पीछे से फरदीन की मिरर फोटो लेते नजर आ रहे हैं।
इस तस्वीर में फरदीन खान का अंदाज फैंस को खूब पसंद आ रहा है। हर कोई उनके ट्रांस्फॉर्मेशन की जमकर तारीफें करता दिखाई दे रहा है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में कयास लगाए जा रहे हैं फरदीन जल्द ही बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं। यही कारण है कि वो अपने लुक्स और फिटनेस पर इस तरह ध्यान दे रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved