• img-fluid

    Juhi Chawla को ‘थप्पड़’ मारती थीं फराह खान! एक्‍ट्रेस सुनाया पूरा किस्सा

    September 26, 2021

    मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला (Juhi Chawla) ने उन दिनों की यादें ताजा की हैं, जब उन्हें सेट पर अन्य लोगों के साथ कोरियोग्राफर-फिल्म निर्माता(choreographer-filmmaker) फराह खान (Farah Khan) से ‘थप्पड़’ मिलता था और कैसे हर कोई उनसे डरता था. जूही ने यह बात ‘जी कॉमेडी शो’ (Zee Comady Show) के सेट पर कही, जहां वह इस वीकेंड पर स्पेशल गेस्ट के तौर पर नजर आएंगी. फराह शो में ‘लाफिंग बुद्धा’ की भूमिका निभा रही हैं.
    जूही चावला (Juhi Chawla) ने कहा, ‘मैंने पहले भी जी कॉमेडी शो देखा है और यह भी कि कैसे फराह सभी कॉमेडियन को को बहुत प्यार से फर्राटेदार थप्पा देती हैं, लेकिन जब हम उनके साथ काम करते थे, तो हमें लगभग रोज एक ‘थप्पड़’ मिलता था.’



    जूही चावला (Juhi Chawla) ने कहा, ‘कभी-कभी, वह सेट पर आती थीं और हर कोई कड़ी मेहनत व रिहर्सल कर रहा होता, लेकिन हो सकता है कि उन्हें वह पसंद न आता हो जो हम क्या कर रहे थे. इसलिए पूरी यूनिट के सामने वह माइक लेतीं और चिल्लातीं, ‘ये क्या बकवास है यह? तुम सब क्या बकवास कर रहे हो?’ हम डर जाते थे.’
    जूही के शब्दों पर रिएक्शन देते हुए फराह खान ने कहा, ‘उन दिनों वाकई बकवास कर रहे थे, कुछ भी कर रहे वे लोग. लेकिन हमने एक साथ कई बेहतरीन गाने किए हैं और हमने अपनी मस्ती का भी उचित हिस्सा लिया. जूही सबसे प्रतिभाशाली अभिनेत्रियों और नर्तकियों में से एक हैं, जिन्हें मैं जानती हूं और मैंने उनके साथ काम करके बहुत अच्छा समय बिताया है.’ ‘जी कॉमेडी शो’ जी टीवी पर प्रसारित होता है.

    Share:

    भारत को बड़ी राहत : कनाडा ने यात्री उड़ानों पर लगा प्रतिबंध हटाया, सोमवार से फिर शुरू होगी हवाई सेवा

    Sun Sep 26 , 2021
    नई दिल्ली। भारत से कनाडा जाने वाले यात्रियों के लिए बड़ी राहत की खबर आई है। दरअसल, कनाडा ने कोरोना के चलते महीनों से उड़ानों पर लगे प्रतिबंध को हटा लिया है और अब सोमवार(27 सितंबर) से एक बार फिर हवाई सेवा शुरू हो जाएगी। बता दें कि भारत-से-कनाडा सीधी उड़ान प्रतिबंध 21 सितंबर को […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved