मुंबई। कौन बनेगा करोड़पति 16 (KBC) के शुक्रवार के एपिसोड में बॉलीवुड डायरेक्टर और कोरियोग्रॉफर फराह खान (Farah Khan) और एक्टर बोमन ईरानी (Boman Irani) हिस्सा लेंगे। इस दौरान अमिताभ बच्चन, फराह खान (Mitabh Bachchan, Farah Khan) और बोमन ईरानी के बीच हंसी-मजाक के पल देखने को मिले। शो के एक प्रोमो वीडियो में फराह खान और बोमन ईरानी अमिताभ बच्चन को फिल्म ऑफर करते नजर आ रहे हैं। फराह जैसे ही कहती हैं कि वो अमिताभ के लिए कॉन्ट्रैक्ट लाई हैं। अमिताभ कॉन्ट्रैक्ट पढ़ने का दिखावा करते हुए पूछते हैं माल किधर है?
अमिताभ, फराह और बोमन ईरानी के बीच हंसी-मजाक के पल
फराह के इस कमेंट पर अमिताभ बच्चन कहते हैं कि ये लोग ऐसा इसलिए कर रहे हैं ताकि अगला सवाल आसान हो, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं होने वाला है। इतना ही नहीं, फराह खान और बोमन ईरानी एक पेपर हाथ में लेकर कहते हैं कि वो अमिताभ के लिए एक फिल्म का कॉन्ट्रैक्ट लेकर आए हैं। फराह कहती हैं कि हम आपके लिए कॉन्ट्रैक्ट लाए हैं। इसपर अमिताभ तुरंत पूछते हैं माल किधर है? तब फराह उनसे कहती हैं कि आप साइन करते हो कि नहीं?
फराह खान अमिताभ बच्चन के लिए कुछ फिल्मों के नाम भी लेती हैं। वो कहती हैं फिल्म का टाइटल होगा जब तक बच्चन, क्योंकि जब तक चांद और सूरज रहेंगे बच्चन जी का नाम रहेगी। अमिताभ बच्चन भी फराह और बोमन के इस मजाक में साथ हो लेते हैं और नकली कॉन्ट्रैक्ट पढ़ते नजर आते हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved