मुंबई। ऋतिक रोशन और सैफ अली खान स्टारर फिल्म ‘विक्रम वेधा’ का टीजर लॉन्च हो चुका है। लोगों को फिल्म का दमदार टीजर काफी पसंद आया है। अब फैंस को इसके ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार है। ऋतिक रोशन की इस फिल्म का लोग काफी समय से इंतजार कर रहे हैं। वहीं मेकर्स भी अब फिल्म के प्रमोशन के लिए मेकर्स अलग-अलग तरीके अपना रहे हैं। ‘विक्रम वेधा’ के मेकर्स नए ट्रेंड्स के हिसाब से दर्शकों को ट्रेलर दिखाने की तैयारी में हैं।
बता दें कि कुछ दिनों पहले विक्रम वेधा का टीजर रिलीज किया गया था। टीजर को दर्शकों की तरफ से पॉजिटिव रेस्पॉन्स मिला था। अब बारी है ट्रेलर की। तो ऐसे में मेकर्स ने फैसला किया है कि फैंस #विक्रमवेधापोज में अपनी तस्वीर साझा करें, जिसके बाद उनको दुनिया में किसी से भी पहले फिल्म का ट्रेलर देखने का मौका मिलेगा। दरअसल सोशल मीडिया पर ऋतिक रोशन ने भी फैंस के लिए ये जानकारी साझा की है।
View this post on Instagram
ऋतिक रोशन का कहना है कि जितने भी फैंस विक्रम वेधा पोज हैशटैग के साथ अपनी फोटो साझा करेंगे, उनको रिलीज डेट से पहले ही ट्रेलर को देखने का मौका मिलेगा। बता दें कि इस जानकारी को उन्होंने एक वीडियो के जरिए साझा किया है। बता दें कि 8 सितंबर को विक्रम वेधा का ट्रेलर रिलीज होगा। यानि फैंस के पास रिलीज डेट से पहले ट्रेलर देखने के लिए सिर्फ आज तक का मौका है।
ऋतिक रोशन और सैफ अली खान स्टारर फिल्म विक्रम वेधा को पुष्कर और गायत्री ने निर्देशित किया है। इस फिल्म के निर्माता भूषण कुमार और एस शशिकांत हैं। ऋतिक रोशन इस फिल्म में गैंगस्टर के किरदार में हैं, जबकि सैफ अली खान एक पुलिसवाले के रोल में हैं। बता दें कि ये एक तमिल फिल्म का हिंदी रीमेक है। इसके अलावा फिल्म के ट्रेलर से जुड़ी एक और बात सामने आ रही है कि थियेटर में फिल्म ब्रह्मास्त्र के शुरू होने से पहले विक्रम वेधा का ट्रेलर दिखाया जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved