• img-fluid

    बिग बी के ट्वीट से फैंस हुए परेशान, आखिर क्या है परेशानी का कारण ?

  • February 28, 2022

    नई दिल्ली। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने रविवार रात अपने एक ट्वीट से अपने फैंस को चिंता में डाल दिया है। उन्होंने ट्वीट (Tweet) किया, ‘दिल की धड़कनें बढ़ गई हैं। चिंता हो रही है। उम्मीद है सब ठीक होगा।’ इसके साथ ही बिग बी ने हाथ जोड़ने वाले इमोजी बनाते हुए अपने ट्वीट में एक प्रश्न के साथ बात अधूरी छोड़ दी, जो अब उनके फैंस की चिंता बढ़ा रही है। अमिताभ बच्चन का ये ट्वीट देखकर फैंस परेशान हो गए हैं कि उनके बॉलीवुड के भगवान को आखिर हुआ क्या है। सोशल मीडिया पर लोग उनकी सेहत का हाल जानने के लिए बेताब हैं।

    दरअसल, अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर लिखा, हार्ट पम्पिंग (heart pumping), चिंतित.. और आशा। इस ट्वीट को बिग बी (big b) ने देर रात ट्वीट किया था, जिसके बाद ये आग की तरह सोशल मीडिया पर वायरल (viral on social media) होने लगा। यूजर्स इसपर रिएक्ट कर रहे है। एक मीडिया यूजर ने लिखा, शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना। एक अन्य ने लिखा, सर आपकी तबीयत तो ठीक है ना। कई यूजर्स ने पूछा, उनकी तबीयत ठीक नहीं।


    अक्सर अमिताभ बच्चन अपने ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम और अपने पर्सनल ब्लॉग (Twitter, Facebook, Instagram and your personal blog) से अपने अपमकमिंग प्रोजेक्ट (upcoming project,), तस्वीरें और इधर-उधर की बातों के साथ ही साथ अपने हेल्थ और अपना सुख-दुख फैंस के साथ शेयर करते हैं। फैन्स भी उनके अनोखेपन के कायल हैं, तभी तो एक्टर की कोई भी पोस्ट आते ही धड़ल्ले से वायरल हो जाया करती है। लोग एक्टर द्वारा शेयर किये गए हर पोस्ट को हाथों हाथ लेते हैं और उस पर अमल भी करते है। कुछ ऐसा ही उनके हालिया पोस्ट में देखने को मिला, जब उन्होंने कुछ पंक्तियों के साथ अपनी सेहत के बारें में बताया।

    अमिताभ बच्चन ने अपने फैन्स को यूं परेशान देखकर ब्लॉग पोस्ट (blog post) किया, जिसमें बताया कि उनका ट्वीट शूटिंग के तनाव और आगामी फुटबॉल मैच के लिए उनकी चिंता और आशा के बारे में था जहां उनकी पसंदीदा टीम चेल्सी खेल रही थी। रूटीन शेयर करने के साथ ही साथ उन्होंने बताया कि कैसे वह शाम 5.30 बजे तक शूटिंग कर रहे थे और फिर ड्राइव कर मड आइलैंड (mud island) से अपने घर जलसा रात को 8.30 बजे पहुंचे, यानी बिग बी के पोस्ट से अब साफ हो गया है कि उनकी तबीयत ठीक है।

    Share:

    दिल्ली मेट्रो-सीपीडब्ल्यूडी के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर, सेंट्रल विस्टा तक बनेगी लूप लाइन

    Mon Feb 28 , 2022
    नई दिल्ली। मेट्रो की बढ़ती व्यस्तता को देखते हुए सोमवार को दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) और केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (CPWD) ने एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किया (Signed) । दरअसल दिल्ली मेट्रो अब सेंट्रल विस्टा तक (Till Central Vista) लूप लाइन बनाएगा (Loop line to be Built) । मौजूदा वक्त में डीएमआरसी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved