img-fluid

राखी सावंत का ये रूप देख फैंस हुए पागल, कैमरा देख उतारने लगीं जैकेट

February 03, 2022

मुंबई। एक्ट्रेस शमिता शेट्टी के जन्मदिन (Shamita Shetty Birthday) पर सितारों का तांता ही लग गया. एक से बढ़कर एक स्टार इस पार्टी में पहुंचे लेकिन सबसे ज्यादा अगर किसी ने सुर्खियां बटोरीं तो वो थीं राखी सावंत (Rakhi Sawant). राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने जिस तरह का आउटफिट पहना (wearing an outfit) हुआ था, लोगों की नजर उन पर बार-बार जा रही थी लेकिन कैमरे के सामने आते ही राखी सावंत (Rakhi Sawant) और भी ज्यादा बोल्ड(Bold) हो गईं.


 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

‘बिग बस 15’ में राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने जान डाल दी थी. अपने एंटरटेनमेंट से राखी ने दर्शकों का हमेशा की तरह दिल जीत लिया था. हालांकि, वह फिनाले वीक में शो से एविक्ट हो गई थीं, लेकिन एक्ट्रेस को इसका बिल्कुल भी मलाल नहीं. फैन्स द्वारा मिले प्यार और सपोर्ट पाकर ही वह बेहद खुश हैं. रविवार को शो का ग्रैंड फिनाले हुआ, जिसमें इसे अपना विजेता मिला. तेजस्वी प्रकाश ने 40 लाख रुपये और एक चमचमाती ट्रॉफी अपने नाम की. राकी सावंत भी इसका हिस्सा रहीं. अब एक्ट्रेस मुंबई में स्पॉट हुईं, जहां उनका ग्लैमरस अवतार देखने को मिला.
राखी (Rakhi Sawant) ब्लू डेनिम कॉर्सेट टॉप और शॉर्ट्स पहने (wearing a blue denim corset top and shorts) नजर आईं. ऊपर से राखी ने ब्लू डेनिम जैकेट कैरी(blue denim corset top ) की हुई थी. ब्लू शेड्स लगाकर राखी ने अपने लुक को कम्प्लीट किया हुआ था. बालों को खुला रखा था और न्यूड मेकअप किया था. इस दौरान का राखी सावंत का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक्ट्रेस जैकेट कंधों से गिराकर पोज देती नजर आईं.
राखी बहुत ही बेबाक हैं और अपनी बात रखने से जरा भी नहीं हिचकिचातीं. कुछ दिनों पहले राखी की अपने पति को सरेआम लिपलॉक करते हुए वीडियो वायरल हुई थी. इस वीडियो के बाद उन्होंने अपने पति की शिकायत भी की थी. राखी इस वीडियो में विशाल से बात करते- करते रितेश के गाल छूने लगती हैं. राखी के गाल छूते ही रितेश शरमा जाते हैं. इसपर विशाल राखी और रितेश की चुटकी लेते हुए कहते हैं कि मैंने अपनी लाइफ में पहली बार ऐसा रिलेशन देखा जहां पति शर्माता है. विशाल को जवाब देते हुए राखी ने कहती हैं, ‘मैं जब भी इन्हें छूती हूं ये शरमाने लगते हैं. मैं इनकी इस हरकत से बहुत परेशान हो गई हूं.मुझे डाउट है हमारी सुहागरात होगी भी या नहीं.

Share:

भारत में कोरोना के 6.8 फीसदी की तेजी, एक लाख 72 हजार से अधिक नए संक्रमित मिले

Thu Feb 3 , 2022
नई दिल्‍ली । देश (India) में जानलेवा कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के मामले कल की तुलना में आज बढ़े हैं. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (Coronavirus) के एक लाख 72 हजार 433 नए केस सामने आए हैं और 1008 लोगों की मौत हो गई. कल की तुलना में आज कोरोना के 6.8 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved