डेस्क। टेलीविजन के मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस 15 में अब दो हफ्ते का समय बाकी है। ऐसे में अब सभी कंटेस्टेंट्स फिनाले में अपनी जगह बनाने के लिए जी तोड़ मेहनत करते नजर आ रहे हैं। फिनाले में अपनी जगह बनाने के लिए बिग बॉस लगातार सभी घरवालों को टिकट टू फिनाले टास्क के तहत फिनाले में अपनी जगह बनाने का मौका दे रहे हैं। हालांकि, इन टास्क को करते हुए कई बार घर वालों के बीच तकरार और लड़ाई- झगड़े भी देखने को मिल रहे हैं। ऐसे में सभी घरवालों के रिश्ते भी बनते- बिगड़ते नजर आ रहे हैं।
I dont feel #UmarRiaz was not given a chance to speak, he spoke and also @BeingSalmanKhan is indirectly givin him direction & telling hi wat is right for umar.m a hardcore #UmarRiaz & @imrealasim fan.but isse uska game aage acha he hoga inshallah.take it positively #UmarArmy 💯
— ❤️DASHING DOCTOR UMAR🗨️ (@Javedmo25272811) December 25, 2021
बीते हफ्ते शो में कई उतार-चढ़ाव देखने को मिले। एक ओर जहां घर में एक बार फिर टिकट टू फिनाले टास्क रद्द हो गया। वहीं दूसरी ओर टास्क रद्द होने के बाद घर वालों के बीच जोरदार लड़ाई भी देखने को मिली। इसके अलावा बीते हफ्ते शो में सभी सदस्यों के रिश्ते भी काफी बिगड़ते दिखाई दिए।
Karan Ke Liye Aadhe Ghante Tak Baby Sitting Class Lagayi Gayi. Aur Jab Umar Ke Upar Kuch Bhi Allegations Lagayi Ja Rahi Thi Toh Usko Bolne Tak Nahi Diya Ja Raha Hai ?! What’s This @BiggBoss @BeingSalmanKhan ?!
Be Honest Are You Guys Are On High Weed ?#UmarRiaz #WeekendKaVaar
— Angelaa Soren 🇮🇳 (@AngellaSoren) December 25, 2021
ऐसे में बीते हफ्ते शो में हुए हंगामे और बवाल का लेखा-जोखा लेकर शो के हो सलमान खान सभी घरवालों से मुखातिब हुए। इस दौरान सलमान ने सभी घरवालों की जमकर क्लास लगाई। इतना ही नहीं इस दौरान सलमान खान ने शमिता शेट्टी और करण कुंद्रा को जमकर फटकार भी लगाई।
इस बीच सलमान खान ने उमर से भी सवाल पूछा। हालांकि उन्होंने उमर का जवाब नहीं सुना। ऐसे में उमर को बोलने का मौका ना देने पर उनके फैंस ने सलमान खान को आड़े हाथों ले लिया। सोशल मीडिया पर सलमान खान को पक्षपाती बताते हुए उमर रियाज के फैंस ने जमकर अभिनेता की खिंचाई की।
Dear @BeingSalmanKhan …
Bhai… Aapki Age Ho Gayi Hai. Please Consider Riterement Next Year. We Want a New Host For @BiggBoss
You Look So Tired and Out Of Facts.
Actually Looking Like A Joker Not Host.
Please Take Care Of Image Bhai..#WeekendKaVaar #UmarRiaz— Angelaa Soren 🇮🇳 (@AngellaSoren) December 25, 2021
दरअसल, सलमान ने उमर से सवाल करते हुए पूछा कि आपने टिकट टू फिनाले टास्क में रश्मि का सपोर्ट नहीं करने पर तेजस्वी पर नाराजगी क्यों जताई। इस पर उमर ने जवाब देने की भी कोशिश की लेकिन सलमान ने उनके जवाब को टाल दिया। सलमान ने उमर से कहा कि वह अपनी हरकतों के बारे में सोचें और सवालों का जवाब ना दें।
Salman, stop man!!! You obviously have an issue with Umar… You are losing your credibility .. I used to be your fan but man are you biased! Everybody has a chance to speak but you do not give Umar a chance.. WOW! #BigBoss15 #BiggBoss15 #UmarRaiz #umarriaz
— ruth abel (@theruthest) December 25, 2021
ऐसे में जवाब ना दे पाने के कारण उमर भी काफी निराश नजर आए। हालांकि बाद में सलमान के जाने के बाद उमर ने तेजस्वी को अपना पक्ष समझाते हुए बात क्लियर करने की कोशिश की। वहीं सलमान की इस हरकत की वजह से सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें काफी खरी- खोटी सुना रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया भाई आपकी एज हो गई है, आपको रिटायरमेंट ले लेना चाहिए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved