• img-fluid

    राखी सावंत के ‘बूढ़े’ अवतार को देखकर फैंस को लगा झटका, यूजर्स ने पूछा- ये क्या हो गया?

  • October 07, 2021

    मुंबई । बॉलीवुड (Bollywood) की ड्रामा क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस के बीच चर्चा में बने रहने के लिए आए दिन दिलचस्प पोस्ट शेयर करती दिखाई दे जाती हैं। वहीं, हाल ही में राखी अपने एक ऐसे ही पोस्ट को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं। राखी ने अपनी एक तस्वीर शेयर (picture share) की है, जिसमें वो ‘बूढ़े’ अवतार में दिखाई दे रही हैं। उनकी इस फोटो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स चौंक गए हैं और राखी से तरह-तरह के सवाल पूछते नजर आ रहे हैं।


    वायरल हुई फोटो
    राखी सावंत ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है। इस फोटो में राखी के चेहरे पर झुर्रियां दिख रही हैं, उन्होंने बड़ा सा काला चश्मा लगाया हुआ है और इसके साथ ही वो उनके बाल भी सफेद दिख रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने अपनी नेक पर बैंडेज पहना हुआ है। इस अवतार में वो अपनी सेल्फी लेती नजर आ रही हैं। उन्होंने व्हाइट और पिंक रंग की ड्रेस पहन रखी है। राखी का ये अवतार देखकर सभी चौंक गए हैं। यहां देखें वायरल हो रही राखी की ये तस्वीर-

    लोग पूछने लगे सवाल
    राखी सावंत ने ये फोटो शेयर करते हुए राखी ने कैप्शन में लिखा- ‘ये कौन है?’… लेकिन फैंस पहचान गए कि ये राखी ही हैं, जो मेकअप से बूढ़े अवतार में नजर आ रही हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- ’80 साल की राखी सावंत’। वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा- ‘ये क्या हो गया’… वहीं एक और यूजर ने राखी से पूछ लिया कि क्या ये उनके किसी आने वाले प्रोजेक्ट से लुक है?… हालांकि, राखी ने अभी तक इस फोटो को लेकर कोई जानकारी डीटेल में नहीं बताई है।

    Share:

    Navratri में फलाहार पड़ेगा महंगा, फलों के दाम भी छूने लगे आसमान

    Thu Oct 7 , 2021
    नई दिल्ली। हर साल की तरह इस साल भी फलाहार (fruit food) पर रहना महंगा पड़ेगा। नवरात्र (Navratri) शुरू होने के साथ ही फलों के भाव में उछाल (Fruit price jump) आ गया है। सेब के भाव (apple prices) तो पहले से ही बढ़े थे अब यह और लाल हो गया है तो केला भी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved