• img-fluid

    संजू सैमसन के छक्‍के से फैंस चोटिल, मैच खत्‍म होने के बाद फैन गर्ल को ऐसे मनाया; VIDEO वायरल

    November 18, 2024

    नई दिल्‍ली । क्रिकेट के मैदान (Cricket grounds)पर दर्शक बल्लेबाजों का धूम-धड़ाका (batsmen’s explosion)देखने के लिए आते हैं, मगर इस दौरान कई बार क्रिकेटरों के शॉट्स(shots of cricketers) से कई फैंस चोटिल (Many fans were injured)भी हो जाते हैं, जिसे देखने के बाद खिलाड़ियों को भी काफी दुख होता है। ऐसा ही कुछ इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका चौथी T20I के दौरान हुआ जब संजू सैमसन के बल्ले से छक्के के लिए निकली एक गेंद महिला फैन के मुंह पर जाकर लगी। सैमसन ने तुरंत इस घटना पर रिएक्ट किया और बीच मैदान से महिला फैन से माफी मांगी। मगर लगा नहीं सैमसन के दिमाग से यह बात निकली हो।


    अब सोशल मीडिया पर एक और वीडियो सामने आया है जिसमें सैमसन मैच के बाद उसी महिला फैन से मिलते हुए नजर आ रहे हैं जिसे उनके शॉट से चोट पहुंची थी। भारतीय खिलाड़ी ने ऐसी दरियादिली दिखाकर महिला फैन का दिन बना दिया। आप भी देखें वीडियो-

    संजू सैमसन के लिए साउथ अफ्रीका का यह टूर शानदार रहा था। चार मैचों की इस सीरीज में उन्होंने दो शतक जड़े, हालांकि बचे दो अन्य मुकाबलों में वह खाता भी नहीं खोल पाए। उनकी इस धमाकेदार बल्लेबाजी के दम पर टीम इंडिया सीरीज को 3-1 से अपने नाम करने में कामयाब रही।

    चौथी टी20 में संजू सैमसन ने 109 रनों की नाबाद पारी खेली थी, उनका साथ इस दौरान तिलक वर्मा ने 120 रनों की नाबाद पारी खेलकर दिया था। इन दोनों बल्लेबाजों के दम पर भारत 283 रन बोर्ड पर लगाने में कामयाब रहा था, जिसके जवाब में मेजबान टीम महज 148 के स्कोर पर सिमट गई थी। भारत ने 135 रनों से चौथी टी20 जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाया था।

    Share:

    पाकिस्तान : गर्भवती महिला की बेरहमी से हत्या, सास ने शव को दर्जनों टुकड़े कर नाले में फेंका

    Mon Nov 18 , 2024
    लाहौर। पाकिस्तान (Pakistan) के पंजाब प्रांत (Punjab Province) में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक गर्भवती महिला (Pregnant woman) की उसकी सास (mother-in-law) ने कथित तौर पर हत्या कर दी। इसके बाद उसने तीन साथियों के साथ मिलकर उसके शव को दर्जनों टुकड़ों में काटा और नाले (drain) में फेंक दिया। घटना […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved