मुंबई: प्रभास की मचअवेटेड फिल्म ‘सालार’ को लेकर गजब का क्रेज देखने को मिल रहा है. फिल्म को लेकर फैंस बेहद एक्साइटेड हैं. वहीं फैंस के एक्साइटमेंट को दोगुना करने के लिए मेकर्स ने फिल्म का नया पोस्टर जारी किया है. इस पोस्टर को शेयर करते हुए फिल्म के मेकर्स ने सुपरस्टार को जन्मदिन की ढेर सारी बधाईयां दी हैं.
फिल्म का पोस्टर बेहद शानदार नजर आ रहा है, जहां प्राभस एक नहीं दो नहीं बल्कि कई सारे अवतार में नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर यह पोस्टर खूब वायरल हो रहा है. फैंस उनके इन बेहतरीन लुक्स की जमकर तारीफ कर रहे हैं. बता दें कि फिल्म 28 सितंबर तो सिनमेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.
View this post on Instagram
कुछ दिन पहले खबर आई थी कि ‘सालार’ के ओटीटी राइट्स बेच दिए गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म के राइट्स 80 करोड़ रुपये में बेचे गए हैं. ऐसे में प्रभास की इस फिल्म ने एस एस राजमौली की फिल्म आरआरआर को पछाड़ दिया है. जी हां, आरआरआर के ओटीटी राइट्स 75 करोड़ में बिके थे.
बता दें कि प्रभास की पिछली दो फिल्में ‘आदिपुरुष’ और ‘राधे श्याम’ बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी. ऐसे में प्रभास को अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सालार’ से काफी उम्मीदें हैं. फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस श्रुति हासन और मीनाक्षी चौधरी भी अम किरदार अदा करती नजर आएंगी. फिल्म 28 सितंबर को ‘फुकरे 3’ के साथ सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved